'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' कोयंबटूर से दक्षिणी भारत की यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

यह यात्रा 1 लाख से अधिक करोड़पति किसानों को एक साथ जुड़ने के लिए तैयार की गई है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र के लिए एक नए युग की शुरुआत करते हुए स्मार्ट गांवों की अवधारणा के माध्यम से ग्रामीण परिदृश्य को बदलना है. जानकारी के लिए बता दें कि' एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' देश भर के 25 राज्यों और 4520 स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल करेगी. 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा''एमएफओआई वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा 2023-24' स्मार्ट गांवों की स्थापना और ग्रामीण परिदृश्य को बदलने के विचार की कल्पना करता है. इसका उद्देश्य भारत के कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के वास्तविक नायकों को स्वीकार करने और सम्मानित करने के लिए सबसे अमीर और प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ कुछ शीर्ष कॉरपोरेट्स को एक छत के नीचे लाना है.

February 02, 2024 06:21 UTC


Jharkhand New CM: झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे चम्पाई सोरेन, आज लेंगे शपथ; स्थिर सरकार बनाने का किया दावा

राज्य ब्यूरो, रांची। हेमंत सोरेन की ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी संकट के बादल देर शाम छंट गए जब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधायक दल के नेता चम्पाई सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण दे दिया। चम्पाई नए मुख्यमंत्री के तौर पर शुक्रवार को शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण के बाद उन्हें 10 दिन के अंदर बहुमत साबित करना होगा। चम्पाई सोरेन के साथ कांग्रेस और राजद कोटे से एक- एक मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें क्रमशः आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता होंगे। इससे पहले झारखंड में पूरे दिन सियासी उठापटक जारी रही।पूरे दिन रही हलचलझामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ओर से चम्पाई को नया नेता चुन लिया गया फिर भी राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया था। चम्पाई के शपथ ग्रहण पर असमंजस के बीच महागठबंधन के विधायकों को एकजुट रखने के लिए भी मशक्कत की जाती रही।विधायकों को तोड़ने की गुंजाइश खत्म करने के लिए महागठबंधन के 38 विधायकों को गुरुवार को दो विशेष विमान से हैदराबाद भेजने की तैयारी थी मगर मौसम इसमें बाधक बना। दो घंटे से अधिक समय तक विमान में बैठकर मौसम साफ होने का इंतजार करने के बाद विधायक एयरपोर्ट से वापस लौट गए।फिलहाल विधायकों को रांची स्थित सर्किट हाउस में ठहराया गया है। विधायक दिन में ही हैदराबाद जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण दिल्ली से रांची विमान आने में भी देर हुई। इसी बीच देर शाम राज्यपाल ने चम्पाई को शपथ ग्रहण के लिए समय दे दिया।चम्पाई ने किया स्थिर सरकार का दावाबुधवार रात को हेमंत के इस्तीफे के तत्काल बाद ही चम्पाई ने महागठबंधन के 47 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर दिया था, लेकिन राज्यपाल ने उन्हें शपथ ग्रहण कराने को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए। गुरुवार को देर रात तक राजभवन की चुप्पी बरकरार रही। इस बीच महागठबंधन के नेताओं की बैचेनी बढ़ी रही। दोपहर को चम्पाई ने दोबारा राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि दो दिनों से सरकार के गठन को लेकर राज्यपाल द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने से असमंजस की स्थिति है।राज्यपाल को सौंपा 43 विधायकों का समर्थन पत्रइसके बाद शाम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर उन्होंने दोबारा 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। कहा कि कुछ और विधायकों के रांची पहुंचने से उनके पास 45-46 विधायक हो जाएंगे। दावा किया कि बहुमत उनके साथ है तथा वे राज्य में स्थिर सरकार देने में सक्षम हैं।इसके बाद भी असमंजस की स्थिति बरकरार रही, महागठबंधन के नेता अगले दिन की रणनीति बनाने में जुट गए। इसी बीच रात लगभग 11.30 बजे राज्पपाल ने चम्पाई को बुलाकर शपथ दिलाने की घोषणा कर दी। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 41 विधायकों की जरूरत है।

February 02, 2024 02:59 UTC


बैंक में व्यापारी के एक लाख रुपए पार, वीडियो: सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, कुछ देर पहले ही निकलवाए थे पैसे

Hindi NewsLocalRajasthanBharatpurNadbaiBusinessman Crosses One Lakh Rupees In Bank, Videoबैंक में व्यापारी के एक लाख रुपए पार, वीडियो: सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, कुछ देर पहले ही निकलवाए थे पैसेनदबई 1 दिन पहलेकॉपी लिंकपीड़ित व्यापारीनदबई शहर के मुख्य बाजार स्थित पीएनबी बैंक में एक चोर ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बैंक से एक व्यापारी का रुपयों से भरा थैला लेकर चोर फरार हो गया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर थैले को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि, व्यापारी बैंक की टेबल पर

February 01, 2024 21:59 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */