Kartar 4036 Tractor: पावरफुल इंजन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ, उठा सकता है 1800 किलो तक वजन

Kartar 4036 Tractor: अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए करतार 4036 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली किर्लोस्कर इंजन के साथ आते हैं, जो खेती के सभी कामों को आसान बनाने के साथ साथ ईंधन खपत को भी कम रखते हैं. अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए करतार 4036 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. करतार 4036 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1955 किलोग्राम है. करतार 4036 की कीमत (Kartar 4036 Price 2024)भारत में करतार 4036 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.40 लाख रुपये रखी गई है.

February 04, 2024 05:55 UTC


Delhi Crime: दिल्ली के कापसहेड़ा में दर्दनाक घटना, पानी की टंकी में गिरने से केयरटेकर की मौत

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। समालखा गांव में प्लॉट के केयरटेकर की टंकी में गिरने से मौत हो गई। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ के नेवादा खुर्द के संजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने प्लॉट के मालिक नवीन वशिष्ठ के खिलाफ लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कापसहेड़ा थाना पुलिस को 27 जनवरी को जानकारी मिली थी कि समालखा में पानी की टंकी में गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि समालखा गांव के सरकारी स्कूल के पास प्लाट में युवक टंकी में गिर गया था।आसपास के लोगों ने उसे टंकी से निकाला व जमीन पर लेटाया। क्राइम टीम व दमकल विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। संजय की चप्पल टंकी में पड़ी थी।संजय को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उने मृत घोषित कर दिया। यह टंकी गांव के ही नवीन वशिष्ठ के प्लाट में थी। टंकी की लंबाई सात फीट, चौड़ाई चार फीट व गहराई 11 फीट है। टंकी पर कोई ढक्कन नहीं था। पुलिस ने नवीन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

February 03, 2024 21:58 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */