गुरदासपुर में महिला पर तेजधार हथियार से हमला: काम से घर लौट रही थी; हमलावरों ने काट डालीं हाथ की उंगलियां

Hindi NewsLocalPunjabGurdaspurPunjab Gurdaspur Woman Attacked Updateगुरदासपुर में महिला पर तेजधार हथियार से हमला: काम से घर लौट रही थी; हमलावरों ने काट डालीं हाथ की उंगलियांगुरदासपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंककॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती है 45 वर्षीय महिला।गुरदासपुर में बुधवार देर शाम को 3-4 अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर एक 45 वर्षीय महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। जख्मी महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे अमृतसर रेफर किया गया है।महिला की पहचान गुरप्रीत कौर पत्नी रंजीत सिंह निवासी फतेहगढ़

February 01, 2024 17:54 UTC


Escorts Kubota Tractor Sales Report January 2024 : कुल बिक्री में आई 7% की कमी, जनवरी में बेचे 6,185 ट्रैक्टर्स

Escorts Kubota Tractor Sales Report January 2024: एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपने जनवरी 2024 में हुई बिक्री के आंकड़ें जारी किए है. कंपनी द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू और निर्यात बिक्री में जनवरी 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 में कम ट्रैक्टरों को बिक्री की है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा कंपनी ने घरेलू बिक्री में 6.7% की गिरावट, निर्यात बिक्री में 11.1% की कमी और कुल बिक्री में 7.0% की गिरावट का सामना किया है. कंपनी द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू और निर्यात बिक्री में जनवरी 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 में कम ट्रैक्टरों को बिक्री की है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2024 में कुल 6,185 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2023 में 6,649 ट्रैक्टर बेचे गए थे.

February 01, 2024 16:41 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */