Hindi NewsLocalRajasthanBharatpurNadbaiBusinessman Crosses One Lakh Rupees In Bank, Videoबैंक में व्यापारी के एक लाख रुपए पार, वीडियो: सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, कुछ देर पहले ही निकलवाए थे पैसेनदबई 1 दिन पहलेकॉपी लिंकपीड़ित व्यापारीनदबई शहर के मुख्य बाजार स्थित पीएनबी बैंक में एक चोर ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बैंक से एक व्यापारी का रुपयों से भरा थैला लेकर चोर फरार हो गया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर थैले को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि, व्यापारी बैंक की टेबल पर
Source: Dainik Bhaskar February 01, 2024 21:59 UTC