रतलाम आई लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान: कहा जयस कोई चैलेंज नहीं है, रतलाम मेरे लिए नया, सैलाना में कांग्रेस नेता की प्रतिमा पर भाजपाईयों ने किया माल्यार्पण - Ratlam News

Hindi NewsLocalMpRatlamLok Sabha Election Candidate Anita Nagarsingh Chauhan Came To Ratlam. रतलाम आई लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान: कहा जयस कोई चैलेंज नहीं है, रतलाम मेरे लिए नया, सैलाना में कांग्रेस नेता की प्रतिमा पर भाजपाईयों ने किया माल्यार्पणरतलाम 1 दिन पहलेकॉपी लिंकजयस कोई चैलेंज नहीं है। सभी जगह है। हम हमारी बात रखेंगे। पार्टी की बात रखेंगे। हम निचले स्तर तक जाएंगे। अभी नई हूं। जान लूंगी समझ लूंगी। रतलाम जिले में हम और क्या-क्या नया कर सकते है, क्योकि मेरे लिए रतलाम नया है। समझना बाकी है। समझने के बाद तय करुंगी हम क्या करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी अंतिम छोर तक जनकल्याणकारी योजनाएं छूटी है तो वहां तक पहुंचे। सारे संगठन कार्यकर्ता, भाई मिलकर काम करेंगे।यह बात लोकसभा रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की बीजेपी

March 10, 2024 04:04 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राजस्थान में पेट्रोल पंप दो दिन बंद; चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना बनीं मिस वर्ल्ड; मोदी बोले- TMC, कांग्रेस को परिवार की चिंता

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Arunachal Sela Tunnel | Miss World 2023 Finaleमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राजस्थान में पेट्रोल पंप दो दिन बंद; चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना बनीं मिस वर्ल्ड; मोदी बोले- TMC, कांग्रेस को परिवार की चिंता16 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 राज्यों के दौरे और वहां दिए बयान से जुड़ी रही। एक खबर मुंबई में हुए 71वीं मिस वर्ल्ड फिनाले की रही, जिसमें मिस चेक रिपब्लिक क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीत हासिल की।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...PM मोदी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से करीब 10 हजार करोड़ के 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। इनमें IGI का टर्मिनल वन, लखनऊ और पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है। विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. मिस चेक रिपब्लिक बनीं मिस वर्ल्ड, मिस लेबनान फर्स्ट रनर अप रहीं; भारत की सिनी शेट्टी बाहरमिस वर्ल्ड-2023 का खिताब मिस चेक रिपब्लिक क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीतामिस चेक रिपब्लिक क्रिस्टीना पिजकोवा ने मिस वर्ल्ड-2023 का खिताब जीत लिया है। वहीं, मिस लेबनान यास्मीनाजेतून फर्स्ट रनर अप रहीं। पिछली बार इस पेजेंट को पोलैंड की रहने वाली कैरोलिना बिलावस्का ने अपने नाम किया था। उन्होंने ही क्रिस्टीना पिजकोवा को ताज पहनाया।टॉप 4 से पहले बाहर हुईं सिनी शेट्टी: फेमिना मिस इंडिया-2022 की विनर सिनी शेट्टी ने भारत को रिप्रजेंट किया। वह टॉप-8 तक पहुंची लेकिन टॉप-4 में जगह बनाने में नाकामयाब रहीं। मिस त्रिनिदाद एंड टोबैगो, मिस बोत्सवाना, मिस चेक रिपब्लिक और मिस लेबनान टॉप-4 में शामिल हुईं। इवेंट में 112 देशों की कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। यह इवेंट मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. आसिफ अली जरदारी PAK के 14वें राष्ट्रपति बने, इमरान के कैंडिडेट को 230 वोट से हरायाप्रधान मंत्री शहबाज शरीफ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को बधाई देने उनके आवास पहुंचे।आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने इमरान खान के कैंडिडेट महमूद खान अचकजई को 230 वोटों से हराया। जरदारी को 411 वोट मिले, जबकि अचकजई सिर्फ 118 वोट हासिल कर पाए। जरदारी आज 14वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। नवाज की पार्टी PML-N और बिलावल की पार्टी PPP ने मिलकर जरदारी को उम्मीदवार बनाया था।दूसरी बार जरदारी राष्ट्रपति बने: जरदारी को अपनी पार्टी PPP के अलावा नेशनल असेंबली में नवाज की पार्टी PML-N और 3 अन्य पार्टियां MQM-P, BAP, IPP का समर्थन मिला। जरदारी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टों के पति और PPP चेयरमैन बिलावल भुट्टो के पिता हैं. 2007 में भुट्टो की हत्या के बाद नवाज की पार्टी PML-N के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जनरल परवेज मुशर्रफ को सत्ता से बेदखल कर दिया था। इसके बाद 6 सितंबर 2008 को जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे।पूरी खबर यहां पढ़ें...7. मध्य प्रदेश में 7 कांग्रेस नेताओं ने भाजपा जॉइन की; इनमें दो पूर्व सांसद समेत तीन पूर्व MLACM डॉ.

March 10, 2024 00:39 UTC


रंगश्यामजी....गंगश्यामजी मंदिर में जमकर उड़े अबीर-गुलाल, 500 साल की फागोत्सव परंपरा फिर शुरू, प्रवेश द्वार पर पुलिस का पहरा - Jodhpur News

Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurRangshyamji... Abir Gulal Flew Fiercely In Gangshyamji Temple, 500 Years Old Fagotsav Tradition Started Again, Police Guarded The Entrance. रंगश्यामजी....गंगश्यामजी मंदिर में जमकर उड़े अबीर-गुलाल, 500 साल की फागोत्सव परंपरा फिर शुरू, प्रवेश द्वार पर पुलिस का पहराजोधपुर 22 घंटे पहलेकॉपी लिंकजोधपुर | कटला चौक स्थित भगवान कुंजबिहारी मंदिर में शनिवार से पांच दिवसीय फागोत्सव शुरू हुआ। शुरुआत भगवान को फागणिया पोशाक धारण करवाते हुए हुई। इस दौरान भक्तों को फूलों की होली भी भगवान के संग खिलाई गई।मंदिर के महंत भंवरदास निरंजनी ने बताया कि फाल्गुन मास में

March 09, 2024 23:34 UTC


प्रधानमंत्री-राज्यपाल से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही​​​​ FIR: रायपुर में 30 लाख की जालसाजी से परेशान कर्मचारी बोला- अब आत्मदाह करूंगा - Chhattisgarh News

Hindi NewsLocalChhattisgarhNo FIR In Police Station Despite Complaint To Prime Minister Governorप्रधानमंत्री-राज्यपाल से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही​​​​ FIR: रायपुर में 30 लाख की जालसाजी से परेशान कर्मचारी बोला- अब आत्मदाह करूंगारायपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकअब तक कबीरनगर थाने में युवक की न तो एफआईआर दर्ज की गई है और न ही कोई एक्शन लिया गया है।रायपुर में एक युवक कुछ लोगों की जालसाजी में फंसकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। उसने मदद के लिए प्रधानमंत्री ऑफिस, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और रायपुर एसएसपी से भी गुहार लगाई है। वहां से संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश भी दिए गए। बावजूद इसके युवक की कबीर नगर थाने में FIR दर्ज नहीं की जा रही है। युवक ने अब मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की बात कही है।ये पूरा मामला आदर्श चौक, कबीर नगर थाना इलाके के रहने वाला

March 09, 2024 23:20 UTC


कान्हा में दो बाघिन की भिड़ंत का वीडियो वायरल: शावकों को बचाने मोहनी से भिड़ी नीलम, पार्क प्रबंधन बोले- घायल बाघिन की कर रहा निगरानी - Mandla News

Hindi NewsLocalMpMandlaVideo Of Clash Of Two Tigresses In Kanha Goes Viralकान्हा में दो बाघिन की भिड़ंत का वीडियो वायरल: शावकों को बचाने मोहनी से भिड़ी नीलम, पार्क प्रबंधन बोले- घायल बाघिन की कर रहा निगरानीमंडला 2 दिन पहलेकॉपी लिंककान्हा टाइगर रिजर्व से दो बाघिन के भिड़ंत का एक वीडियो सामने आया है। कान्हा मैदान के इस वीडियो में बाघिन नीलम (टी 65) अपने तीन शावकों के साथ नजर आ रही है। उसी दौरान बाघिन मोहनी (टी 139) शावकों पर हमला करने की फिराक में नजर आती है। जिसे देख अपने शावकों की रक्षा के लिए नीलम, मोहनी से भिड़ जाती है। वीडियो में इस हमले से घबराए शावक भी इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं। बाघिनों के बीच हुए इस संघर्ष में नीलम के घायल होने की खबर है।अपने सामने बाघिनों को भिड़ता देख पर्यटक दहशत और रोमांच से भर

March 09, 2024 20:46 UTC


अभी-अभी मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी की बिगड़ी तबियत, आनन फानन में किया गया अस्पताल में भर्ती

मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी को लेकर इस समय एक बेहद बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी की अचानक तबियत बिगड़ गई है और एक्टर हॉस्पिटल में भर्ती है।खबर है कि अभिनेता को हाल ही में हेल्थ इमरजेंसी के अस्पताल ले जाएंगा गया। अपेंडिसाइटिस के कारण पेट के निचले दाहिने हिस्से में काफी दर्द होने की वजह से हॉस्पिटल में लाये गए थे और उन्हें अब एडमिट कर लिया गया है।एक्टर ने अपने फैंस को हेल्थ अपडेट भी दिया है। अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने अस्पताल से एक तस्वीर साझा की। उन्होंने अपने इंजेक्शन वाले हाथ की झलक देते हुए लिखा, ‘जो होता है अच्छे के लिए होता है।’

March 09, 2024 20:38 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */