Hindi NewsLocalMpMandlaVideo Of Clash Of Two Tigresses In Kanha Goes Viralकान्हा में दो बाघिन की भिड़ंत का वीडियो वायरल: शावकों को बचाने मोहनी से भिड़ी नीलम, पार्क प्रबंधन बोले- घायल बाघिन की कर रहा निगरानीमंडला 2 दिन पहलेकॉपी लिंककान्हा टाइगर रिजर्व से दो बाघिन के भिड़ंत का एक वीडियो सामने आया है। कान्हा मैदान के इस वीडियो में बाघिन नीलम (टी 65) अपने तीन शावकों के साथ नजर आ रही है। उसी दौरान बाघिन मोहनी (टी 139) शावकों पर हमला करने की फिराक में नजर आती है। जिसे देख अपने शावकों की रक्षा के लिए नीलम, मोहनी से भिड़ जाती है। वीडियो में इस हमले से घबराए शावक भी इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं। बाघिनों के बीच हुए इस संघर्ष में नीलम के घायल होने की खबर है।अपने सामने बाघिनों को भिड़ता देख पर्यटक दहशत और रोमांच से भर
Source: Dainik Bhaskar March 09, 2024 20:46 UTC