प्रधानमंत्री-राज्यपाल से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही​​​​ FIR: रायपुर में 30 लाख की जालसाजी से परेशान कर्मचारी बोला- अब आत्मदाह करूंगा - Chhattisgarh News - News Summed Up

प्रधानमंत्री-राज्यपाल से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही​​​​ FIR: रायपुर में 30 लाख की जालसाजी से परेशान कर्मचारी बोला- अब आत्मदाह करूंगा - Chhattisgarh News


Hindi NewsLocalChhattisgarhNo FIR In Police Station Despite Complaint To Prime Minister Governorप्रधानमंत्री-राज्यपाल से शिकायत के बावजूद नहीं हो रही​​​​ FIR: रायपुर में 30 लाख की जालसाजी से परेशान कर्मचारी बोला- अब आत्मदाह करूंगारायपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकअब तक कबीरनगर थाने में युवक की न तो एफआईआर दर्ज की गई है और न ही कोई एक्शन लिया गया है।रायपुर में एक युवक कुछ लोगों की जालसाजी में फंसकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। उसने मदद के लिए प्रधानमंत्री ऑफिस, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और रायपुर एसएसपी से भी गुहार लगाई है। वहां से संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश भी दिए गए। बावजूद इसके युवक की कबीर नगर थाने में FIR दर्ज नहीं की जा रही है। युवक ने अब मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की बात कही है।ये पूरा मामला आदर्श चौक, कबीर नगर थाना इलाके के रहने वाला


Source: Dainik Bhaskar March 09, 2024 23:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */