नाना-नानी के सामने मासूम को कुचलते निकली बोलेरो, VIDEO: कवर्धा में सड़क पार करते अचानक दौड़ पड़ी बच्ची; इलाज के दौरान तोड़ा दम - Chhattisgarh News

Hindi NewsLocalChhattisgarhHit And Run In Kawardha, VIDEO, Speeding Bolero Crushed 3 Year Old Girlनाना-नानी के सामने मासूम को कुचलते निकली बोलेरो, VIDEO: कवर्धा में सड़क पार करते अचानक दौड़ पड़ी बच्ची; इलाज के दौरान तोड़ा दमकबीरधाम 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क पार करते दौड़ पड़ी बच्ची, CCTV में कैद हो गई घटना।कबीरधाम जिले के ग्राम दियाबार में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार बोलेरो ने 3 साल की बच्ची को रौंद दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है। मामला भोरमदेव थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, दीपक ठाकुर कवर्धा के वार्ड नंबर- 8 के

March 09, 2024 09:11 UTC


Terrorist Hardeep Nijjar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के हत्या का वीडियो आया सामने, कनाडा पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज

Terrorist Hardeep Nijjar: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की बीते साल जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अब उसकी हत्या का वीडियो सामने आया। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि हमलावरों द्वारा पहले हरदीप सिंह निज्जर की गाड़ी का पीछा करते हैं और इसके बाद थोड़ी दूर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी जाती है।Read More: Ayodhya Unrecognized Madrassa: तेजी से फैल रहा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे का जाल, एक साल से नहीं हुई कोई कार्रवाईTerrorist Hardeep Nijjar: बात दें कि हरदीप सिंह निज्जर को भारत ने 2020 में आतंकी घोषित किया था और कनाडा में रह रहा था। यहां ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरुद्वारा के सामने अज्ञात हमलावरों ने 18 जून को उसकी हत्या कर दी थी। वहीं हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को नौ महीने का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक रॉयल कनैडियन माउंटेड पुलिस संदिग्धों के नाम का खुलासा भी नहीं कर सकी है और न ही इस मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम ने आरोप लगाए थे कि हत्याकांड में भारत सरकार का हाथ है।

Source:NDTV

March 09, 2024 07:56 UTC


उन्नाव में जमीन विवाद में दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर,VIDEO: पुलिस ने दलित उत्पीड़न का दर्ज किया मुकदमा, सीओ बोलीं- जांच के बाद होगी कार्रवाई - Unnao News

Hindi NewsLocalUttar pradeshUnnaoBricks And Stones Pelted Between Two Parties In Land Dispute In Unnao, VIDEOउन्नाव में जमीन विवाद में दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर,VIDEO: पुलिस ने दलित उत्पीड़न का दर्ज किया मुकदमा, सीओ बोलीं- जांच के बाद होगी कार्रवाईउन्नाव 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकजमीन विवाद में मारपीट।उन्नाव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। काफी देर तक बवाल होता रहा। एक पक्ष से दलित महिला ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले की है।शक्ति नगर निवासी पूर्व सभासद माया देवी का वहीं के रहने वाले

March 09, 2024 07:23 UTC


गाय-भैंस के दूध की मात्रा बढ़ाएगा यह रामबाण उपाय, जानें पूरी विधि

इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज हम पशुपालकों के लिए पशुओं में दूध की क्षमता बढ़ाने के ऐसा रामबाण घरेलू उपाय लेकर आए है, जो गाय और भैंस का दूध/ Cow and Buffalo milk बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है. ये ही नहीं बल्कि इस तरीके से गाय और भैंस के दूध की मात्रा में काफी अच्छे और जल्दी नतीजे देखने को मिलते हैं. इस सामग्री को गाय को बच्चा देने से एक महीने पहले शुरू करना और बच्चा देने के एक महीने बाद तक देना चाहिए. जब गाय का बच्चा 3 महीने का हो जाए या फिर गाय का दूध कम हो जाये तो उसे 30 gm/दिन जवस औषधि खिलाये. लेकिन ध्यान रहे कि इसे खिलाने के बाद पशु को पानी पीने के लिए और दवाई नहीं देना चाहिए.

March 09, 2024 06:17 UTC


अलवर में अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने वाला गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी, 5 लाख वसूल चुका था - Alwar News

Hindi NewsLocalRajasthanAlwar5 Lakh Fraudster Arrested For Making Obscene Videoअलवर में अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने वाला गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी, 5 लाख वसूल चुका थाअलवर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस गिरफ्त में हरकेश मीणा।अलवर के रैणी थाना क्षेत्र में एक महिला ने रेप कर अश्लील फोटो सोशल वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रैणी के थानाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी थी कि एक युवक ने उसके साथ रेप किया।रेप के बाद अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी

March 09, 2024 03:11 UTC


पंचायत समिति सदस्य का होटल में अश्लील डांस,VIDEO: शराब के नशे में लड़कियों के साथ गंदी हरकत करते दिखे, अविश्वास की वोटिंग के बाद वीडियो आया सामने - Samastipur News

Hindi NewsLocalBiharSamastipurTours After Distrust Of Chief And Deputy Chiefपंचायत समिति सदस्य का होटल में अश्लील डांस,VIDEO: शराब के नशे में लड़कियों के साथ गंदी हरकत करते दिखे, अविश्वास की वोटिंग के बाद वीडियो आया सामनेसमस्तीपुर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिल्लीगुड़ी के एक होटल में डांसर के साथ पंचायत समिति सदस्यसमस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में प्रमुख रूपांजली देवी और उप प्रमुख सुजीत कुमार पर सदस्यों ने अविश्चास लगाया था। जिसके बाद 5 मार्च को प्रमुख और 7 मार्च को उप प्रमुख पर लगे अविश्वास की वोटिंग हुई। दोनों अपनी सीट बचाने में कामयाब हो जाते है लेकिन इसके बाद से ही पंचायत समिति सदस्य का एक वीडियो सामने आया।वीडियो पंचायत समित सदस्य लखेन्द्र सहनी का बताया गया है।

March 09, 2024 01:27 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */