Hindi NewsLocalUttar pradeshUnnaoBricks And Stones Pelted Between Two Parties In Land Dispute In Unnao, VIDEOउन्नाव में जमीन विवाद में दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर,VIDEO: पुलिस ने दलित उत्पीड़न का दर्ज किया मुकदमा, सीओ बोलीं- जांच के बाद होगी कार्रवाईउन्नाव 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकजमीन विवाद में मारपीट।उन्नाव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। काफी देर तक बवाल होता रहा। एक पक्ष से दलित महिला ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले की है।शक्ति नगर निवासी पूर्व सभासद माया देवी का वहीं के रहने वाले
Source: Dainik Bhaskar March 09, 2024 07:23 UTC