Alwar News In Hindi : The eclipse was seen in the clouds and the sun showed like the moon at 12 o'clock - News Summed Up

Alwar News In Hindi : The eclipse was seen in the clouds and the sun showed like the moon at 12 o'clock


दैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 04:46 AM ISTअलवर. शहरवासियाें ने रविवार काे बादलाें की लुकाछिपी के बीच इस साल के पहले सूर्यग्रहण के नजारे देखे। सूर्यग्रहण के दाैरान अद्भुत खगाेलीय घटना देखने काे लेकर शहरवासियाें में उत्सुकता थी, लेकिन सुबह से बादल छाए हाेने के कारण लाेगाें का सूर्यग्रहण देखने का मजा किरकिरा हाे गया।दाेपहर करीब 12.15 बजे बाद जब सूर्यग्रहण माेक्ष की ओर बढ़ना शुरू हुआ, तब आकाश में से बादल छंटना शुरू हुए और लाेगाें ने कुछ देर सूर्यग्रहण देखा। इस दाैरान सूरज का आकार लगातार बढ़ता गया। हालांकि इससे पहले भी बीच-बीच में बादलाें के छंटने पर लाेगाें ने सूर्यग्रहण के नजारे देखे। लाेगाें ने काले चश्मे, एक्सरे फिल्म व विभिन्न लैंसाें के जरिए भी सूर्यग्रहण देखा।अलवर में सूर्यग्रहण सुबह 10.17 बजे शुरू हुआ। दाेपहर करीब 12 बजे जब सूर्य ग्रहण का मध्यान था, तब बादलाें और ग्रहण के कारण आकाश में हल्का सा अंधेरा हुआ। इस दाैरान पक्षी चहचहाने लगे और माेर बाेल रहे थे। इससे कुछ समय पहले ही पक्षी बेचैनी में अपने घाेंसलाें की ओर लाैटते नजर आए। दाेपहर 1.45 बजे सूर्यग्रहण का माेक्ष हुआ। सूर्यग्रहण के दाैरान बाजाराें में चहल-पहले बहुत कम रही। अधिकांश बाजाराें में दुकानाें पर सन्नाटा सा छाया हुआ था।


Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 23:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */