धोखाधड़ी / बुजुर्ग को पेंशन दिलाने का झांसा देकर 5 बीघा जमीन अपने नाम की - News Summed Up

धोखाधड़ी / बुजुर्ग को पेंशन दिलाने का झांसा देकर 5 बीघा जमीन अपने नाम की


मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेलदैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 04:37 AM ISTकोटा. शातिर बदमाश ने एक बुजुर्ग के साथ धाेखाधड़ी उसकी 5 बीघा जमीन पहले अपनी पत्नी और फिर अपने नाम करवा ली। इंतकाल खुलवाते समय बदमाश की यह पोल खुल गई। इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने जांच करके मामले में जमीन हड़पने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आराेपी काे रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले में गोविंद कुशवाहा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।डीएसपी रणविजय सिंह ने बताया कि सीमल्या क्षेत्र के बंबोरी गांव में के रविंद्र नागर ने मानसिक रूप से अस्वस्थ जमीन मालिक 85 वर्षीय बिरधीलाल कुशवाहा को झांसे में लिया। खेत मालिक का रिश्तेदार युवक को ही उसका बेटा बनाकर 4 वर्ष पूर्व 3 दिसंबर 2016 को तहसील कार्यालय में ले जाकर रविंद्र नागर ने उसकी पत्नी प्रियंका नागर के नाम वसीयत करवा करवा दी। 6 जनवरी 2017 को प्रियंका ने जमीन अपने पति रविंद्र के नाम करवा दी गई।इंतकाल खुलवाते समय हुआ मामले का खुलासाडीएसपी ने बताया जमीन का इंतकाल खुलवाने के लिए जब फाइल पटवारी के पास गई तो उसे शक हुआ। उसने खेत मालिक बिरधीलाल कुशवाहा के पुत्र महावीर कुशवाहा को फोन कर पूछा कि तुम्हारी जमीन बिक गई क्या। इस पर उसने कैथून पुलिस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।बुजुर्ग के रिश्तेदार को ही बनाया फर्जी बेटारविंद्र नागर ने जमीन हड़पने के लिए नोटबंदी के दौरान पेंशन दिलाने का झांसा दिया। वो उन्हें तहसील कार्यालय ले गया और अपने साथ जालखेड़ा गांव के ही उसके रिश्तेदार गोविंद को उसका फर्जी बेटा बनाया। जहां कोटा निवासी वीरेंद्र बसवाल तथा अंता निवासी आशीष मीणा ने गवाही दी।


Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */