दैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 04:42 AM ISTजोधपुर. राज्य सरकार की ओर से हुई बजट घोषणा के बाद कुड़ी और लोहावट में नए सत्र से सरकारी कॉलेज शुरू होंगे। इन दो कॉलेजों को मिलाकर अब सरकारी कॉलेज 15 हो जाएंगे। इन सभी कॉलेजों में 4500 से अधिक विभिन्न सीटों में प्रवेश मिल सकेगा। उन स्टूडेंट्स को फायदा होगा, जिन्हें विवि में प्रवेश नहीं मिल पाता।विवि में सीमित सीटें होने के कारण बड़ा स्टूडेंट्स वर्ग प्रवेश से वंचित रह जाता है। इन स्टूडेंट्स को महंगी फीस चुकाकर प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है। अब ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी कॉलेज खुलने से गांव के स्टूडेंट्स गांव में ही पढ़ सकेंगे।अब तक जोधपुर शहर में दो सरकारी कॉलेज खुले हुए थे, पहला चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और दूसरा मगरा पूंजला। अब तीसरा कुड़ी क्षेत्र में खुलने जा रहा है। वहीं शहर से सटे बड़े कस्बों में 11 कॉलेज पहले से हैं। इनमें मथानिया, ओसियां, बावड़ी, लूणी, बालेसर, शेरगढ़, भोपालगढ़, बिलाड़ा, पीपाड, फलोदी व बाप में सरकारी कॉलेज संचालित हो रहे हैं।कहां कितनी सीटें786 ओसियां576 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड500 फलोदी476 मगरा पूंजला300-300 पीपाड़ व भोपालगढ़200-200 शेरगढ़ ,लूणी ,बालेसर, बावड़ी, मथानिया, बाप व बिलाड़ा(कुड़ी व लोहावट को मिलाकर 4500 से अधिक सीटें हो जाएंगी)
Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 23:03 UTC