कार्रवाई / महिला नर्स का पर्स लूटने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार - News Summed Up

कार्रवाई / महिला नर्स का पर्स लूटने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार


दैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 04:34 AM ISTकोटा. एमबीएस अस्पताल की नर्स का पर्स लूटने के अाराेप में कुन्हाड़ी पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक काे जब्त किया है। दाे आराेपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि 17 जून को स्नेहलता पुत्री पुखराज गौड़ निवासी अंबेडकर कॉलोनी, कुन्हाड़ी ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने कहा कि वो एमबीएस अस्पताल में स्टॉफ नर्स है।17 जून को वो एमबीएस हॉस्पीटल से ड्यूटी करके करीब 2.30 बजे स्कूटी से अपने घर जा रही थी। उसका पर्स स्कूटी के आगे लटका हुआ था। जैसे ही अस्पताल से निकलकर हनुमानगढ़ी बड़ के पेड के पास पहुंची ताे वहां एक बाइक पर तीन बदमाश आए। उन्होंने एकदम से उसका पर्स छीना और वो भाग गए।पर्स में एक मोबाइल रखा था, जिसकी कीमत 17 हजार रुपए थी और 200 रुपए थे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने 20 जून को एक्जोटिका होटल के सामने बूंदी रोड कुन्हाड़ी से आरोपी अरशद (18) उर्फ मिर्ची पुत्र मोहम्मद इशहाक निवासी तेजाजी की पाल, अनंतपुरा को बापर्दा गिरफ्तार किया।उससे पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है। मामले में फिलहाल दीपक उर्फ दीपू और शाहरुख दो बदमाश फरार हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थानों में लूट, नकबजनी, चोरी, अवैध हथियार रखने जैसे गम्भीर प्रकरण दर्ज हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */