पीड़ित परिवार 4 महीने से काट रहा डिस्कॉम के चक्कर, पोल गिरने से कभी भी हो सकता है हादसादैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 05:00 AM ISTबरसिंगों का बास. ये क्षतिग्रस्त बिजली पोल पलीना गांव के देवडो़ं की ढाणी में मोहनलाल पंचारिया के खेत में लगे हैं। पोल इतने क्षतिग्रस्त है कि आमने सामने दिखाई दे रहा है। जिसमें सिर्फ लोहे के तार बचे हैं और कंकरीट व सीमेंट नीचे गिर गया।अब बिजली पोल लोहे के तारों के सहारे ही खड़े हैं। पंचारिया को डर है कि कभी भी यह पोल गिर गए तो हादसा हो सकता है। इसी डर के चलते वे पिछले चार महीने से डिस्कॉम अफसरों के आगे पीछे चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक पोल बदले नहीं गए हैं।केबल टूटकर गिरी, कर्मचारी को बोला- नया पोल लगेगा तब बिजली आएगीभोमराज पंचारिया ने बताया कि जर्जर पोल पर लगी घरेलू सप्लाई की केबल टूट कर गिर गई। इसकी सूचना जीएसएस पर लगे कर्मचारी को दी लेकिन कर्मचारी ने जर्जर पोल पर चढ़ने से इनकार कर दिया। ऐसे में पिछले एक सप्ताह से परिवार अंधेरे में बैठा है। लाइनमैन सुजीतसिंह ने बताया कि मैं मौके पर जाकर आया लेकिन पोल बहुत ज्यादा जर्जर होने के चलते ऊपर नहीं चढ़ा। पोल नया लगेगा तब बिजली बहाल होगी।
Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 23:26 UTC