इस दौरान केवल शिक्षक और शिक्षिकाओं को ही स्कूल आना होगादैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 05:00 AM ISTरामगंजमंडी. काेराेना संक्रमण के बाद स्कूलों को 24 जून से खोलने का निर्णय लिया गया है। हालाकि, इस दौरान केवल शिक्षक और शिक्षिकाओं को ही स्कूल आना होगा। इसको लेकर शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डाेटासरा ने भी निर्देश दिए हैं। जिसमें जल्द से जल्द शैक्षिक सत्र शुरू करने की बात कही है।विभाग अभी सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। अभी बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के तय कलैंडर शिविरा पंचांग के हिसाब से विद्यालय 24 जून को खोले जाएंगे। इस दिन अध्यापकों को बुलाया जाएगा, लेकिन विद्यालय में बच्चों काे आने की अनुमति काे लेकर अभी तक शिक्षा विभाग ने काेई गाइडलाइन नहीं जारी की है।
Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 23:26 UTC