One Nation One Election: आम आदमी पार्टी ने 'एक देश एक चुनाव' को लेकर कह दी बड़ी बात, कांग्रेस ने किया था विरोध

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 से पहले एक बार फिर One Nation One Election की बहस तेज हो गई है।एक ओर कांग्रेस ने इसको लेकर जहां इसका स्पष्ट विरोध किया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस पर रुख अख्तियार कर लिया है। पार्टी ने औपचारिक पत्र जारी करते हुए एक देश एक चुनाव नीति का साफ तौर से विरोध किया है।सुनने में भले ही अच्छा हो पर लागू करना असली परीक्षावन नेशन वन इलेक्शन कमेटी ने लोगों से इस पर सुझाव मांगे हैं। इसी पर आम आदमी पार्टी ने अपना सुझाव दिया है। पार्टी ने कहा है कि भले ही यह सुनने में अच्छा लग रहा हो लेकिन इसका रियल टेस्ट इसके लागू करने में है।पार्टी का ये भी कहना है कि यह देखना होगा कि क्या यह नीति हमारे लोकतंत्र को मजबूत करती है। क्या यह हमारे संविधान में दिए फ्री एंड फेयर इलेक्शन के सिद्धांत पर खरी उतरती है।पार्टी का कहना है कि हमारे इन प्रश्नों के उत्तर में इस ड्राफ्ट में केवल एक पत्र मिला है, उसमें भी हमारी समस्याओं का पूरी तरह से समाधान नहीं है।एक देश एक चुनाव नीति के ड्राफ्ट से उठने वाले सांविधानिक मुद्देएक बार में सभी चुनाव होने से संविधान को ठेस पहुंचेगी। यह हमारे संविधान की मूल भावना के साथ भी खिलवाड़ करता है।पार्टी का कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार चलाना हमारे संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना है जो वन नेशन वन इलेक्शन से आहत होगी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि इससे हमारे संसदीय ढांचे, फ्री एंड फेयर इलेक्शन, फेडरल स्ट्रक्चर पर पड़ेगा।हंग एसेंबली जैसे मुद्दों को भी उठायाआप का ये भी कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन नीति में यह ताकत नहीं है कि वह हंग एसेंबली के मुद्दे को सुलझा सके। उस परिस्थिति में जब किसी को स्पष्ट मत नहीं मिलेगा तब यह नीति क्या करेगी इसका कोई उल्लेख नहीं है। यह नीति एंटी डिफेक्शन लॉ पर भी कुछ नहीं कहती।

January 21, 2024 04:40 UTC


कौन है बटर चिकन और दाल मखनी का अविष्कारक? दिल्ली के इन दो रेस्तरां में हुई बहस; हाईकोर्ट करेगा फैसला

एएनआई, नई दिल्ली। देश के सबसे मशहूर खाने के व्यंजनों में शामिल बटर चिकन और दाल मखनी (Butter Chicken & Dal Makhani) को लेकर बहस छिड़ गई है। मामला दिल्ली हाईकोर्ट में भी पहुंच गया है। यह लड़ाई दिल्ली के दरियागंज रेस्तरां और मोती महल रेस्तरां के बीच चल रही है।मोती महल रेस्तरां (Moti Mahal Restaurant) के मालिक का दावा है कि उनके पूर्वी स्वर्गीय शेफ कुंदन लाल गुजराल को सन 1950 से बटन चिकन और दाल मखनी के अविष्कारक के रूप में जाना जाता है। टैगलाइन "बटर चिकन और दाल मखनी के आविष्कारक" आज भी मोती महल रेस्तरां की ब्रांड पहचान के रूप में कार्य करती है।आरोप लगाया कि रेस्तरां मालिकों/प्रतिवादियों ने अपने हमारे व्यवसाय, सद्भावना और प्रतिष्ठा को दुरुयोग कर, आम लोगों के सामने दावा किया उनके स्वर्गीय शेफ कुंदन लाल जग्गी ने बटर चिकन और दाल मखनी व्यंजनों का अविष्कार किया। इसके साथ ही उन्होंने "बटर चिकन और दाल मखनी के आविष्कारक" टैगलाइन का भी प्रयोग किया।मोती महल की ओर से पेश वकील संदीप सेठी ने न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ के सामने कहा कि फेमस ट्रेडमार्क "मोती महल" 1920 से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेस्तरां संचालित कर रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि दरियागंज रेस्तरां लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि उनके "दरियागंज" रेस्तरां (Daryaganj Restaurant) से दरियागंज स्थित मोती महल से जुड़े हुए हैं।आरोप लगाया कि दरियागंज रेस्तरां में कुंदन लाल गुजराल की अपने फेसबुक अकाउंट पर भ्रामक और गलत तरीके से तस्वीर अपलोड की है, जिसमें उन्होंने स्वर्गीय शेफ को कुंदन लाल जग्गी के रूप में दिखाया है।

January 21, 2024 03:49 UTC


Hapur Crime: कलयुगी बेटे और बहू ने ठिठुरन भरी ठंड में बुजुर्ग मां को तीन दिन जमकर पीटा, चली गई जान

धर्मपाल आर्य, हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला प्रहलाद नगर में कल योगी बेटे और बहू ने वृद्ध मां के साथ तीन दिन तक मारपीट की। शनिवार की सुबह अपनों की पिटाई से आहत वृद्धा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव से आए बड़े बेटे ने कोतवाली में अपने भाई व उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।मोहल्ला प्रहलाद नगर में वृद्धा के छोटे बेटे अनिल और उसकी पत्नी शारदा ने मिलकर 70 वर्षीय सरोजा के साथ तीन दिन तक मारपीट की। मां ने अपने बेटे की प्रताड़ना से आहत होकर शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मेरठ के थाना दौराला के गांव जोथा से वृद्ध का बड़ा पुत्र मनोज आया।पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शवइसके बाद पड़ोस के लोगों से उसे घटना की जानकारी मिली, जिसकी सूचना उसने तुरंत ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि बड़े बेटे मनोज ने अपने छोटे भाई पर मां को प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।जमीन के रुपये के लिए मां को माराबड़े बेटे मनोज ने बताया कि मां सरोजा को उसका छोटा भाई अनिल गांव से लेकर आया था। लगभग छह माह पूर्व ही गांव की जमीन बेची थी। जिसके रुपये मां के पास थे। सूचना मिलने पर जब वह और अन्य रिश्तेदार यहां आएं थे, तो देखकर ही पता चल रहा था कि मां के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है।यही नही दो दिन पूर्व उसकी बहन भी मां से मिलने घर पर आई थी, तो मां की हाालत देखकर उसने अनिल से मां को अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन अनिल ने समय न होने की बात कहकर मना कर दिया, जिसकी जानकारी बहन ने मनोज क्रो दी थी।

January 20, 2024 23:53 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */