लुधियाना में मनचलों की धुनाई का VIDEO: स्कूल से लौट रही छात्राओं से करते थे छेड़छाड़; लोगों ने घेर कर पीटा - Ludhiana News

Hindi NewsLocalPunjabLudhianaPunjab Ludhiana Village Gill Beating Up Molest Students Video News| Ludhiana Molest Miscreants News Updateलुधियाना में मनचलों की धुनाई का VIDEO: स्कूल से लौट रही छात्राओं से करते थे छेड़छाड़; लोगों ने घेर कर पीटालुधियाना 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकयुवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनको घरे लिया और इसके बाद उनकी धुनाई भी की।पंजाब के लुधियाना में मनचले आशिक की छित्तर परेड की वीडियो वायरल हुई है। युवक सरकारी स्कूल से घर जा रही छात्राओं को इशारेबाजी करते थे। एक छात्रा ने अपने परिजनों को इनकी करतूत बताई। इसके बाद परिजनों ने ट्रेप लगा मनचलों को दबोच लिया और उनकी धुनाई की।मनचलों को घेर कर दबोचा

February 24, 2024 11:07 UTC


US Road Accident: अमेरिका के कैलिफोर्निया में दर्दनाक हादसा, वैन और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत; एक घायल

एपी, कैलिफोर्निया। अमेरिका के मध्य कैलिफोर्निया में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक वैन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है।आठ लोगों की सड़क हादसे में मौतसमाचार एजेंसी एपी के अनुसार, ये हादसा शुक्रवार मध्य कैलिफोर्निया के मदेरा सिटी में हुआ। पुलिस ने बताया कि मध्य कैलिफोर्निया में एक वैन में सवार सात किसान और पिकअप ट्रक के चालक की मौत हो गई।हादसे में वैन हुई क्षतिग्रस्तअधिकारी जेवियर रुवलकाबा ने कहा कि ये हादसा सुबह 6:15 बजे मदेरा सिटी के पास हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था कि वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रुवलकाबा ने कहा कि वैन में सवार एक किसान हादसे में घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वैन में सवार लोगों ने नहीं पहना था सीट बेल्टअधिकारी के अनुसार, सिर्फ दो लोगों ने ही सीट बेल्ट पहना हुआ था। उन्होंने कहा कि वैन में सवार अगर बाकी लोगों ने सीट बेल्ट पहना होता तो वह लोग बच सकते थे। रुवलकाबा ने कहा कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि काले रंग का पिकअप ट्रक दो-लेन वाले राजमार्ग पर रैश ड्राइविंग कर रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि चालक ने किसी तरह का कोई नशा किया था या नहीं।यह भी पढ़ें- London: जिहादी शमीमा बेगम ब्रिटेन की नागरिकता पाने की कानूनी जंग हारी, सीरिया में शरणार्थी शिविर में रह रही हैयह भी पढ़ें- पाकिस्तान में घुसकर ईरान ने फिर की सर्जिकल स्ट्राइक, जैश-अल-अदल के कमांडर और उसके साथियों को किया ढेर

February 24, 2024 07:19 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक टला; PM मोदी बोले- कांग्रेस के युवराज UP के बच्चों को नशेड़ी बता रहे

किसान आंदोलन: हरियाणा में पुलिस चौकी पर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़, 40 घायलहरियाणा के हिसार में किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ। कई किसानों को हिरासत में लिया गया।पंजाब हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 11 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया है। किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले हरियाणा के हिसार में पुलिस और किसानों के बीच टकराव हुआ। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। वहीं किसानों ने पथराव किया। इस दौरान 40 पुलिसकर्मी और किसान घायल हो गए।दिल्ली कूच के लिए SC में अर्जी: ​​​​​सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें किसानों को दिल्ली जाने देने की मांग की गई। इसमें कहा गया है कि किसान जिन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार उन पर विचार करे। किसानों के साथ सरकार उचित व्यवहार करे।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. सरोगेसी के नियमों में बदलाव, विधवा-तलाकशुदा भी डोनर स्पर्म के इस्तेमाल से मां बन सकेंगीकेंद्र सरकार ने सरोगेसी के नियमों में बदलाव किया है। अब विधवा या तलाकशुदा महिला भी अपने एग के लिए डोनर स्पर्म का इस्तेमाल कर मां बन सकती हैं। इसके अलावा विवाहित महिला या पुरुष, डोनर एग या स्पर्म के जरिए पेरेंट्स बन सकते हैं, लेकिन दोनों में से एक गेमेट (एग सेल्स या स्पर्म) दंपती का ही होना चाहिए।पहले नियम क्या था: पहले सरोगेसी कानून में नियम था कि बच्चे के लिए गेमेट्स पति-पत्नी का ही होना चाहिए। इसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। अदालत ने जनवरी 2024 में सुनवाई के पूछा था कि केंद्र सरकार इस पर कोई फैसला क्यों नहीं ले पा रही है? इसी के बाद सरकार ने नियमों में बदलाव किए।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. मध्यप्रदेश के CM की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाए स्टूडेंट्स, छात्र बोले- हमें बेवजह लाया गयानीमच में CM की सभा में मौजूद स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स।मध्यप्रदेश के नीमच में CM डॉ. मोहन यादव की सभा थी। इसमें भीड़ जुटाने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को बुलाया गया। खुद स्टूडेंट्स कह रहे हैं कि मार्च के पहले हफ्ते में उनकी परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बावजूद इसके बेवजह उन्हें यहां बुलाया गया है।स्टूडेंट्स को परेशानी हुई: CM के पहुंचने के कई घंटे पहले ही इन स्टूडेंट्स को सभा स्थल पर बुला लिया गया। जिससे वे परेशान होते नजर आए। ये स्टूडेंट्स CM राइस स्कूल, मॉडर्न स्कूल, क्रमांक 2 विद्यालय नीमच, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच, शासकीय बालक छात्रावास नीमच, शासकीय महाविद्यालय सिंगोली और शासकीय विद्यालय डीकेन में पढ़ते हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...6.

February 24, 2024 02:18 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */