World Cup 2019 में होंगे ये 7 नए नियम, जो एक गेंद में बदल सकते हैं टीम की जीत-हार! नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज होने वाला है और अभ्यास मैच की शुरुआत हो चुकी है। 30 मई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कई नियम ऐसे होंगे, जिनका पहली बार वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होगा। ये नियम इस वर्ल्ड कप को पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले कई मायनों में अलग बनाएंगे। हालांकि यह नियम पहले ही लागू हो चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में पहली बार इसका इस्तेमाल होगा। ऐसे करीब 7 नियम हैं, जो इस वर्ल्ड कप के लिए नए होंगे। जानते हैं उन नियमों के बारे में, जो मैच का पास पलटने में हो सकते हैं कारगर।खिलाड़ी को सस्पेंड कर सकता है अंपायरआईसीसी के इस नियम के मुताबिक अब खिलाड़ियों को गलत व्यवहार के कारण पूरे मैच से सस्पेंड किया जा सकेगा। अगर अंपायरों को लगता है कि कोई खिलाड़ी मैच के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से जान-बूझकर भिड़ता या लड़ता है तो अंपायर उसे पूरे मैच से सस्पेंड कर सकते हैं। बता दें कि यह नियम साल 2017 में लागू हुआ था और पहली बार इस वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होगा।1975 में भारत ने खेला था World Cup इतिहास का पहला मैच, तब गावस्कर ने 174 गेंद पर बनाए सिर्फ 36 रनइस स्थिति में रन आउट नहीं होगा खिलाड़ीआईसीसी के इस नए नियम के अनुसार, अगर खिलाड़ी रन लेता है और उसका बल्ला क्रीज के अंदर आ जाता है, लेकिन हवा में रहता है और गेंद स्टंप पर लग जाती है तो ऐसे में बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया जाएगा। पहले बैट हवा में रहने वाले खिलाड़ी आउट हो जाता था और बैट को जमीन से जुड़ा रहना आवश्यक रहता था।बैट की साइज को लेकर बदले नियममैच के दौरान गेंदबाजों के लिए बराबरी का मुकाबला रखने के लिए इस बार बैट की चौड़ाई और मोटाई भी तय की गई है। बल्ले की चौड़ाई 108 मि.मी, मोटाई 67 मि.मी और कॉर्नर पर 40 मि.मी से ज्यादा नहीं हो सकेगी।जब चहल को लगने लगा धौनी से पिटने का डर, देखें बस में बना ये शानदार VIDEOनो बॉल का ये नियम होगा पहली बार इस्तेमालमैच के दौरान अगर गेंदबाज दो बॉउंस लगातार फेंकता है तो यह नोबॉल होगी। पहले नोबॉल देने का नियम नहीं था। नोबॉल पर बल्लेबाज को फ्री हिट भी मिलती है।हेलमेट से हो सकता है आउटइस नियम के अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज शॉट मारता है और फील्डर के हेलमेट से लगकर बॉल उछल जाती है और कोई दूसरा फील्डर कैच पकड़ लेता है तो ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट दे दिया जाएगा।World Cup 2019: केदार जाधव और विजय शंकर फिट, लेकिन ये मैच फिनिशर हुआ चोटिललेग बाई के रन अलग से जुड़ेंगेकोई गेंदबाज पूर्व में नो बॉल फेंकता था तो उस पर बाई या लेग बाई से बने रन नो बॉल में जुड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नोबॉल का रन अलग से और बाई-लेग बाई का रन अलग से जोड़ा जाएगा।रिव्यू रहेगा सेफकोई टीम DRS लेती है और अंपायर्स कॉल के चलते अंपायर का फैसला बरकरार रहता है, तो टीम द्वारा लिया गया रिव्यू बेकार नहीं होगा।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Mohit Pareek
Source: Dainik Jagran May 28, 2019 07:01 UTC