बॉलीवुड एक्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा सवाल, बोले- आपकी पार्टी के 116 सांसद आपराधिक रिकॉर्ड वाले... - News Summed Up

बॉलीवुड एक्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा सवाल, बोले- आपकी पार्टी के 116 सांसद आपराधिक रिकॉर्ड वाले...


खास बातें बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट पीएम मोदी से किया ये सवाल वायरल हो रहा है ट्वीटबॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने पीएम नरेंद्र मोदी से उन सांसदों को लेकर सवाल किया है, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित पड़े हैं. सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनकर आए 542 सांसदों में से 233 (43 फीसदी) सांसदों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे लंबित हैं. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इसी रिपोर्ट का हवाला दिया है और पीएम नरेंद्र मोदी से (PM Narendra Modi) सवाल किया है कि क्या ये सांसद कानून से परे हैं. एडीआर ने नवनिर्वाचित 542 सांसदों में 539 सांसदों के हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर बताया कि इनमें से 159 सांसदों (29 प्रतिशत) के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार और अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं. पिछली लोकसभा में गंभीर आपराधिक मामलों के मुकदमों में घिरे सदस्यों की संख्या 112 (21 प्रतिशत) थी, वहीं 2009 के चुनाव में निर्वाचित ऐसे सांसदों की संख्या 76 (14 प्रतिशत) थी.


Source: NDTV May 28, 2019 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...