2 /13 मेष : किसी बात से अपार हर्ष का योगअनुभवी और वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा। कारोबार या जॉब में सफल ऑनलाइन परिचर्चा संपन्न होगी। प्रतिष्ठा को लेकर सावधान रहें। बहस न करें बल्कि संग में चर्चा या चिंतन करें। काम में गति। धनार्जन की राह निकलेगी। किसी बात से अपार हर्ष। जीवनसाथी का अगाध प्रेम मिलेगा। अल्पकालिक निवेश से फ़ायदा। इस कालखंड का लाभ लें। देह के पृष्ठभाग में कष्ट का योग है। आत्मिक शक्ति में वृद्धि। हौसला बढ़ेगा। बॉस के अजीब स्वभाव से तनाव। नए धंधे में लाभ। लोगों के कष्टों को देख कर दुःख होगा। जीवनसाथी की सेहत के प्रति क्षणिक तनाव प्रकट होगा। किसी प्रियजन की अनजाने में कही बात आहत करेगी।शुभ रंग- केसरियाशुभ अंक-3, 9
Source: Navbharat Times June 22, 2020 00:02 UTC