वारदात / वायु सेना जवान के सूने घर में हजारों की चोरी - News Summed Up

वारदात / वायु सेना जवान के सूने घर में हजारों की चोरी


दैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 05:31 AM ISTसत्तर. बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने वायु सेना के जवान केशव कुमार मिश्र के घर में चोरी कर ली। केशव ने व्हाट्सएप के माध्यम से बिहरा थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि वह भारतीय वायु सेना में अंबाला छावनी में कार्यरत हैं।पड़ोसी द्वारा उन्हें जानकारी मिली है कि शनिवार की देर रात मेन गेट व घर के सभी दरवाजे में लगे ताला तोड़ कर कपड़े, जेवरात एवं कागजात चुरा लिया है। उन्होंने कहा इससे पूर्व भी जनवरी 2020 में ही उनके घर में चोरी हुई थी, जिसकी लिखित सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।


Source: Dainik Bhaskar June 22, 2020 00:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */