दैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 05:20 AM ISTभीलवाड़ा. पश्चिम रेलवे ने कोविड-19 पाॅजिटिव रेलकर्मियों का इलाज रेलवे चिकित्सालय में करने के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञात हुआ है कि रेलकर्मी यदि कोरोना पाॅजिटिव पाए जाते हैं तो उसका इलाज रेलवे चिकित्सालय में ही किया जाएगा।यह स्पष्ट किया जाता है कि इस प्रकार का कोई निर्णय रेल प्रशासन एवं मंडल चिकित्सालय रतलाम द्वारा नहीं लिया गया है। क्योंकि कोविड-19 पोजीटिव मरीजों के ईलाज के लिए अस्पतालों/केन्द्रों का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा वहां उपलब्ध आवश्यक उपकरणों, चिकित्सा सुविधाओं तथा विशेषज्ञों की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है।आवश्कता पड़ने पर इस संदर्भ में जिला प्रशासन से बात की जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 पोजीटिव रेलकर्मियों के ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 23:48 UTC