मौसम का कहर / बरखेड़ा में तेज अंधड़ से मकान के टिन टप्पर उड़े, बाल-बाल बचा परिवार - News Summed Up

मौसम का कहर / बरखेड़ा में तेज अंधड़ से मकान के टिन टप्पर उड़े, बाल-बाल बचा परिवार


घटना के बाद ग्रामीणाें ने मौके पर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दीदैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 05:18 AM ISTबरखेड़ा. समीपवर्ती बरखेड़ा गांव में रविवार काे आए तेज अंधड़ से एक मजदूर परिवार के घर के टीन टप्पर उड़ गए। मजदूर मोहनलाल बैरवा, पत्नी, बहू व पोते-पौती घर ही थे। गनीमत रही कि इस समय काेई हादसा नहीं हुआ। अब उनके पास सिर छुपाने के लिए तक जगह नहीं बची है। घटना के बाद ग्रामीणाें ने मौके पर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दी। साथ ही जिला प्रशासन से सहायता की मांग की है।बड़गांव. क्षेत्र के गणेशपुरा में आई तेज आंधी व बारिश में किसान मोहनलाल गुर्जर के मकान में लगे बीस चद्दर एंगल सहित उड़ गए। मोहनलाल ने बताया कि आंधी, बारिश इतनी तेज थी कि दीवारों में लगे एंगल के सपोर्टर भी टूट गए। अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। गनीमत रही कि गजेंद्र और बच्चों पर चद्दरों पर रखें पत्थर नहीं गिरे।


Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */