NDMC और दिल्ली छावनी के स्कूलों की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगी दिल्ली सरकार - News Summed Up

NDMC और दिल्ली छावनी के स्कूलों की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगी दिल्ली सरकार


नई दिल्ली, एएनआइ। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC)और दिल्ली छावनी (Delhi cantonment) की तरफ से संचालित स्कूलों के छात्रों की बोर्ड फीस दिल्ली सरकार भरेगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को की। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी और दिल्ली छावनी द्वारा संचालित स्कूलों की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान उनकी सरकार करेगी।उन्होंने छात्रों से वादा कि सरकार एक हजार रुपये भी देगी। ये रुपये छात्र अपने अन्य जरूरी कार्य के लिए खर्च कर सकते हैं।इलाज पर 10 लाख तक खर्च करेगी सरकारमुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को सिरसपुर में 1164 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि महिलाओं का बस में मुफ्त सफर व 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना अगले पांच साल तक जारी रहेगी। अब अस्पतालों में सभी लोगों के लिए सभी तरह के टेस्ट, इलाज और ऑपरेशन मुफ्त कर दिए। अब किसी के इलाज में 10 लाख भी खर्च होगा, तो उसके लिए दिल्ली सरकार है।उन्होंने कहा कि अस्पताल बनाने के लिए 1984 में जमीन ली गई थी। इस दौरान कई पार्टियों की सरकारें आकर चली गईं, सभी ने अस्पताल न बनाकर जनता को धोखा दिया। अब अस्तपाल के बनने का कार्य शुरू हुआ है। पहले चरण में 1164 बेड का अस्पताल बनेगा। इसके बाद 1500 बेड और बनाया जाएगा। इस तरह यह 2700 बेड का अस्पताल होगा। इसके लिए सरकार ने 487 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। जनवरी में अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और यह 36 महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 650 बेड के अस्पताल पर काम शुरू होने जा रहा है। उसका भी पैसा स्वीकृत हो गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बादली में जीवन पार्क, राणा सिंह पार्क, भगत सिंह पार्क और चंदन पार्क चार कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों की गलियां बन गई हैं। हमारी सरकार पिछले पांच साल से कच्ची कॉलोनियों में सड़कों के साथ सभी विकास कार्य करा रही है। जहां काम नहीं हुआ है। वहां भी अगले छह महीने में सभी कार्य करा दिए जाएंगे। हमने सभी 35 अस्पतालों में व्यवस्था अच्छी कर दी।उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के लिए डीटीसी बस में सफर मुफ्त कर दिया। विपक्षी कह रहे हैं कि केजरीवाल पैसे लुटा रहा है। हमने महिलाओं का सफर मुफ्त करने के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन, गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए 190 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा है। हमने फिजूलखर्जी बचाकर लोगों को मुफ्त सुविधाएं दी हैं। पिछले 70 सालों में विरोधी दलों की सरकारों ने कुछ नहीं किया।अगले पांच साल में आपको 24 घंटे साफ पानी देने का सपना है। अभी कहीं पर एक घंटा, आधा घंटा पानी आता है। कई इलाकों में तीन-चार दिन में पानी आता है। अगले पांच साल के अंदर हर घर के अंदर नल से पानी देंगे। अगले चुनाव से पहले हम यमुना को भी साफ कर देंगे।Posted By: Mangal Yadavडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 30, 2019 08:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */