Lok Sabha Election 2019: पढ़ें कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र की 10 बड़ी बातेंनई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में Lok Sabha Election 2019 के लिए पार्टी का घोषणा पत्र 'हम निभाएंगे' जारी किया। उन्होंने सत्ता में आते ही गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने और पांच साल में 3.60 लाख रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा उन्होंने 22 लाख खाली सरकारी पदों को भरने, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं बेहतर करने का वादा किया। पढ़ें, घोषणा पत्र की दस बड़ी बातें।गरीबी पर वार 72 हजारकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में पहला ऐलान किया कि देश के 20 प्रतिशत गरीबों को एक साल में 72 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पांच साल में उन्हें तीन लाख साठ हजार रुपये तक दिए जाएंगे।खाली पद भरे जाएंगेदेश भर में खाली 22 लाख सरकारी पदों को भरने का ऐलान किया। राहुल ने कहा कि यह पद मार्च 2020 तक भर दिए जाएंगे।ये भी पढ़ें- कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, MNREGA में 150 दिन रोजगार का किया वादाग्राम पंचायतों में रोजगार का वादायुवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए ग्राम पंचायतों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इन पंचायतों में दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।युवाओं को बिजनेस में रियायतदेश के युवाओं को बिजनेश शुरू करने के लिए किसी भी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। उन्हें शुरूआत के तीन साल तक किसी से मंजूरी नहीं लेनी होगी।ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2019 :आजम खां रामपुर में आज करेंगे नामांकन, कांग्रेस के संजय कपूर भी दाखिल करेंगे पर्चामनरेगा में 150 दिन काम मिलेगामनरेगा योजना के तहत मजदूरों को 100 दिन की बजाए 150 दिन तक रोजगार देने का वादा किया।किसान बजट का ऐलानराहुल गांधी ने किसानों के लिए अलग बजट बनाने का वादा किया, ताकि एमएसपी समेत सभी जानकारियां किसानों तक आसानी से पहुंच सकें उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।किसानों को कर्ज मामले पर रियायतकिसानों द्वारा कर्ज अदा न कर पाने की पर क्रिमिनल ऑफेंस नहीं माना जाएगा। इसे सिविल ऑफेंस माना जाएगा।शिक्षा व्यवस्था में सुधारशिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए जीडीपी का छह प्रतिशत धन खर्च किया जाएगा। इसके तहत स्कूल, कॉलेज और नए संस्थानों को स्थापित किया जाएगा।स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करेंगेगरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकारी तंत्र को और मजबूत किया जाएगा।असली जीएसटी लाएंगेराहुल गांधी ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स को हम जीएसटी में बदलेंगे और असली जीएसटी लाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच टैक्स को हम सिंपल करेंगे, इससे सिस्टम और सरल होगा।चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेंPosted By: Rizwan Mohammad
Source: Dainik Jagran April 02, 2019 08:03 UTC