IPL Live Score RR vs RCB / यहां जानिए आरआर बनाम आरसीबी के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर- दोनों टीमों को पहली जीत का इंतजार - News Summed Up

IPL Live Score RR vs RCB / यहां जानिए आरआर बनाम आरसीबी के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर- दोनों टीमों को पहली जीत का इंतजार


यहां जानिए आरआर बनाम आरसीबी केजयपुर. यानी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 12 में मंगलवार को एक जबरदस्त मैच होने जा रहा है। (RR) अपने होम ग्राउंड पर (RCB) के खिलाफ उतरेंगे। सवाई मानसिंह स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजों का मददगार माना जाता है लेकिन यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। आरसीबी ने अब तक इस टूर्नामेंट में जिस तरह की परफॉर्मेंस दी है उससे फैन्स को काफी निराशा हुई है। के खिलाफ तो की यह टीम महज 70 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद पंजाब ने भी उसे हिलाकर रख दिया था। अब बारी है राजस्थान रॉयल्स से उसके मुकाबले की और तय मानिए कि यहां भी उसके सामने चुनौती बेहद सख्त होने वाली है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेल में बहुत सुधार किया है। वो भले ही चेन्नई के खिलाफ मैच हार गए हों लेकिन एक बात तो तय है कि धोनी की टीम को भी समझ में आ गया था कि वो मैच में किस्मत के धनी रहे। खुद धोनी जिन्होंने 75 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जिताया था, वो शुरू में ही बोल्ड हो गए लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं और बाद में उन्होंने गजब का खेल दिखाया। राजस्थान रॉयल्स के लिए स्टीव स्मिथ का फॉर्म वास्तव में चिंता की वजह होगी क्योंकि वो बैन के बाद वापसी करते हुए वैसे नहीं दिखे जैसे उनके हमवतन डेविड वॉर्नर दिख रहे हैं। बहरहाल, और विराट कोहली की टीमों की टक्कर में क्या होता है और कौन जीतता है? यहां यानी bhaskar.com पर हम आपको इसके लाइव अपडेट्स दे रहे हैं। तो जुड़े रहें हमारे साथ।RR Vs RCB Playing 11 / आज ये हो सकती हैं आरआर vs आरसीबी की प्लेइंग 11


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2019 08:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...