Congress Manifesto 2019 HIGHLIGHTS: हिंदी में पढ़ें कांग्रेस का पूरा घोषणा-पत्र - News Summed Up

Congress Manifesto 2019 HIGHLIGHTS: हिंदी में पढ़ें कांग्रेस का पूरा घोषणा-पत्र


Congress Manifesto 2019 HIGHLIGHTS: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्रCongress Manifesto 2019 HIGHLIGHTS: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. वहीं किसानों के बारे में उन्होंने बताया कि किसानों के लिए अलग बजट का प्रावधान किया जाएगा, वहीं किसान अगर बैंक कर्ज नहीं चुका पा रहा है तो उसके खिलाफ फौजदारी नहीं, दिवानी मुकदमा दर्ज होगा. यहां पढ़ें हिंदी में कांग्रेस का पूरा घोषणा पत्र:कांग्रेस के घोषणा पत्र की अहम बातें:कांग्रेस गरीबी पर वार के लिए काम करेगी. पहली बार ऐसा होगा कि गरीबों की जेब में सीधा पैसा दिया जाएगा. -शिक्षा के बजट पर जीडीपी का 6 फीसदी खर्च-5 करोड़ परिवारों के लिए न्याय योजना-मनरेगा में 100 दिन के बादले 150 दिन गारंटी रोजगार-किसानों के लिए अलग बजट-कर्ज नहीं चुकाने पर क्रिमिनल ऑफेंस नहीं, बल्कि सिविल ऑफेंस


Source: NDTV April 02, 2019 07:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...