चीन के सामान का बहिष्कार करना ही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि हैदैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 08:20 AM ISTआसलपुर. बोराज कस्बे में सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। ग्रामीणों ने चीनी सामान का बहिष्कार किया और भंदे बालाजी चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया।पूर्व प्रधान रामेश्वर कड़वा ने भारतीयों से चीन के सामान को नहीं खरीदने की अपील करते हुए कहा कि चीन को आर्थिक मोर्चे पर हराने के लिए उसके सामान का बहिष्कार करना आवश्यक है। चीन के सामान का बहिष्कार करना ही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।इस मौके पर रामेश्वर कड़वा, जितेंद्र कुमावत, नेमीचंद, कैलाश चंद शर्मा, भगवान बेरवा, सत्यनारायण सिरोहिया, नाथूलाल, किशन भाटी, चंद्र प्रकाश लखेरा, हनुमान छापोला, कैलाश चंद खारवाल, रामस्वरूप खोराणीया, सुरेंद्र सिंह मीणा, राजेश कुमावत सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।शहीदों को दी श्रद्धांजलिग्राम मोरीजा में ग्रामीणों ने शहीद हुए सैनिकों के लिए मोमबत्ती व दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों ने सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन रखकर भारत माता की तस्वीर के सामने वीर शहीदों की शहादत पर पुष्प अर्पित किए। कहा- चीन धोखेबाज है।युवाओं ने कैंडल मार्च निकालाग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर के माछरखानी के युवाओं ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद भारतीय सपूतों को पुष्प अर्पित व कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। युवाओं ने चीनी सामान को नहीं खरीदने का निर्णय किया।शहीद जवानों को श्रद्धांजलिनीलकंठ महादेव मंदिर पर युवाओं द्वारा लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झडप में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मोहित अग्रवाल ने बताया कि युवा अपने मोबाइल से चीनी सॉफ्टवेयर को हटाएगे और चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे।
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 02:48 UTC