दैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 08:18 AM ISTधरियावद. दी उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा धरियावद की सभी 24 लैम्प्स/समितियों के अल्पकालीन ऋणी काश्तकारों को बैंक की तरफ से बकाया ऋण जमा करवाने के लिए सूचित किया गया है।बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश गुर्जर व ऋण अधिकारी बनवीर सिंह राणावत ने बताया कि जो किसान नियमित रूप से जमा करवा रहे उन्हें सरकार द्वारा 25% बढ़ाकर ऋण दिया जा रहा है।और जो किसान डिफाल्टर हो गए वो ऋण की बढ़ी हुई राशि व राज्य सरकार द्वारा बैंक के मार्फत जो सहकारी योजनाएं आएंगी, उनसे वंचित रहेंगे। उन्होंने सभी बकाया काश्तकारों को अपना ऋण समय पर जमा करवाने के लिए कहा है।
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 02:37 UTC