शपथ / कोरोना से बचाव की शपथ ली - News Summed Up

शपथ / कोरोना से बचाव की शपथ ली


दैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 08:11 AM ISTजैसलमेर(आंचलिक). राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बड़ाबाग में सरपंच जसोदा देवी के मुख्य आतिथ्य व उप सरपंच सवाईनाथ के विशिष्ट आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पीइइओ बृजपाल खत्री ने की। बैठक में पटवारी मनोज कुमार खत्री, रोजगार सहायक धोकलाराम, जगदीश चौहान, कल्याण माली, देवेंद्र परिहार, वार्ड पंच दामोदर माली व नेमाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।इस अवसर पर सरपंच जसोदा देवी द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। वहीं पीईईओ खत्री ने उपस्थित सभी को काेरोना से बचाव के लिए शपथ दिलाई। उपस्थित लोगों ने कोरोना से बचाव के उपायों को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पंचायत के प्रमुख स्थलों पर मुख्यमंत्री के कोरोना संबंधी बचाव पोस्टर लगाए गए एवं घर घर जागरुकता अभियान के पंपलेट वितरित किए गए।ग्राम पंचायत अमरसागर में सरपंच पूनम मेघराज परिहार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर किसानों को बाजरे के बीच का वितरण भी किया गया।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */