Ind vs SA: 'अनलकी' विराट कोहली को हुआ 'पछतावा', 'लकी' रोहित शर्मा ने जमाया शतकनई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) रांची में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में शनिवार को खेलने उतरी। इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और शानदार शतक बनाया लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अनलकी रहे और विकेट गंवा दिया।साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर पहली बार खेलने उतरे रोहित ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए तीसरे टेस्ट में भी शतक जमाया। रोहित ने शुरुआत में लगे झटके से टीम को उबारा और मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित ने 130वीं गेंद अपना शतक जमाया।विराट कोहली रहे अनलकीपुणे के मुकाबले में दोहरा शतक जमाकर रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली रांची टेस्ट में महज 12 रन ही बना पाए। कोहली को एनरिक नॉर्त्जे ने अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया। कोहली को नॉर्त्जे ने LBW आउट किया।विराट को फील्ड अंपायर ने आउट दिया जिसके बाद उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में पाया की गेंद लेग स्टंप से हल्का सा ही टकराती लेकिन फिर भी फील्ड अंपायर के फैसले के साथ जाते हुए इसे अंपायर्स कॉल करार दिया और कोहली को आउट होकर वापस जाना पड़ा। यही अगर फील्ड अंपायर ने कोहली को नॉट आउट दिया होता और साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लिया होता तो भारतीय कप्तान नॉट आउट ही रहते।रोहित शर्मा का लक आया कामभारतीय पारी के 11 ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को कगीसो रबाडा ने आउट कर दिया था और अंपायर ने भी फैसला साउथ अफ्रीका के हक में दिया। रोहित ने आउट दिए जाने के तुरंत बाद ही रिव्यू का इशारा कर दिया। थर्ड अंपायर ने पाया की रोहित के बल्ले का किनारा गेंद से लगा था और फील्ड अंपायर का फैसला बदलते हुए रोहित को नॉट आउट करार दिया। इस वक्त रोहित महज 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।Posted By: Viplove Kumarअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 19, 2019 09:56 UTC