अयोध्या मामले में निर्मोही अखाड़े ने सुप्रीम कोर्ट में मोल्डिंग ऑफ रिलीफ के लिए नोट दाखिल किया है. साथ ही कहा गया है कि विवादित भूमि पर मंदि बनाने के साथ ही रामलला की सेवा पूजा और व्यस्था की जिम्मेदारी का अधिकार हो. रामलला ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सारा क्षेत्र राम मंदिर के लिए उसे दिया जाए. सूत्रों के मुताबिक मुस्लिम पक्ष ने कहा कि उन्हें वही राहत चाहिए जो उन्होंने बहस के दौरान कही थी. महासभा ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण पर पूरे मंदिर की व्यवस्था के लिए सुप्रीम कोर्ट एक ट्रस्ट बनाए.
Source: NDTV October 19, 2019 09:45 UTC