मुजफ्फरपुर / धान के खेत में मिला नौवीं की छात्रा का शव, हत्यारों ने तोड़ दिया था हाथ-पैर - News Summed Up

मुजफ्फरपुर / धान के खेत में मिला नौवीं की छात्रा का शव, हत्यारों ने तोड़ दिया था हाथ-पैर


घटना स्थल पर खून के छींटे और धान के पौधे कुचले हुए मिलेहत्यारों ने मारकर बच्ची का हाथ-पैर तोड़ दिया और गर्दन पर भी जख्म के निशाना थेDainik Bhaskar Oct 19, 2019, 03:12 PM ISTमुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना के चकनूरन जंगली पीड़ मजार के समीप शनिवार को नौवीं छात्रा का शव मिला। आसपास के गांव में खबर फैलते ही देखने वालों की भीड़ जुट गई। किशोरी के शरीर पर नीचे का वस्त्र नहीं था। एक ग्रामीण ने गमछे से शरीर को ढंक दिया। घटना स्थल पर खून के छींटे और धान के पौधे कुचले हुए मिले। जिसे देख अंदेशा जताया जा रहा है कि मरने से पहले बच्ची ने दरिंदों से जमकर जद्दोजहद की होगी।ग्रमीणों को आशंका है कि कई लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया होगा। पहले गैंगरेप किया होगा फिर बेरहमी से हत्या की होगी। मारकर बच्ची का हाथ-पैर तोड़ दिया और गर्दन पर भी जख्म के निशाना थे। शव की पहचान दो किमी दूर एक गांव की किशोरी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बोचहां थाने को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जरूरी जांच पड़ताल की।स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। घटना के संबंध में बोचहां थानाध्यक्ष ने बताया कि एक किशोरी का शव मिला है। उसके भाई का कहना है कि रात आठ बजे से दीदी गायब हुई थी।


Source: Dainik Bhaskar October 19, 2019 09:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */