Faridabad News In Hindi : In view of the increasing threat of Corona, 22 new Containment Zones announced, a total of 145 Containment Zones in the district - News Summed Up

Faridabad News In Hindi : In view of the increasing threat of Corona, 22 new Containment Zones announced, a total of 145 Containment Zones in the district


दैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 04:38 AM ISTफरीदाबाद. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 और नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। इसके पहले 123 कंटेनमेंट जोन थे। अब नए जोन मिलाकर जिले में कुल 145 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। जिलाधीश यशपाल यादव के अनुसार नए कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की ओर से जारी सभी हिदायतें लागू होंगी। इन क्षेत्रों में आवाजाही अब पूरी तरह से बंद रहेगी।कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर शहरी क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि तक तथा ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से बाहर 1000 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र बफर जोन घोषित है। जिलाधीश के अनुसार पहले घोषित 123 कंटेनमेंट जोन के अलावा 22 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इनमें कंटेनमेंट जोन के नियम लागू होंगे।उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन-तीन में सेक्टर 28 में प्लॉट नंबर 972पी से 984 पी, कंटेनमेंट जोन-5 में जवाहर कालोनी ब्लाक जी में प्लाट नंबर-1178 से 1113, कुशवाहा डिजिटल स्टूडियो वाली गली, ब्लाक एफ में शनिदेव मन्दिर वाली गली, खण्ड-बी, कंटेनमेंट जोन-6 में केसी आर्य पब्लिक स्कूल वाली गली, लाम्बा चौक, रत्न कालोनी, कंटेनमेंट जोन-8 में संजय कॉलोनी सेक्टर 23 में गली नंबर-15ए 22 फुट रोड़ संजय कालोनी, मंकान नंबर-10353 से 10365, जीवन नगर मेन मार्किट-डी ब्लाक, 22 फुट रोड़, गली नंबर-41, मकान नंबर-9004 से 9017, प्लाट नंबर 1846/3 से 1848/2, 1849/2 से 1854/2, 818/07 से 818/23, संयज कालोनी गली नंबर-20ए के मकान नंबर-2808 से 2916, 2918 से 2924 तक शामिल है। कंटेनमेंट जोन-9 में सेक्टर 23 में ब्लाक-ई गली नंबर-23 के मकान नं0-5552 से 5570 तक का एरिया शामिल किया गया है।कंटेनमेंट जोन-13 में तिगांव में राजकीय महाविद्यालय के नजदीक गली नंबर-1, इसी प्रकार कंटेनमेंट जोन-22 की सूची में सेक्टर-7 के पार्क के सामने प्लाट नंबर-1646पी से 1658पी तक शामिल किया गया।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */