Jodhpur News In Hindi : In 25 minutes, the jeweler's mouth and hands were affixed with tape, cash and jewelry robbed of his scooter. - News Summed Up

Jodhpur News In Hindi : In 25 minutes, the jeweler's mouth and hands were affixed with tape, cash and jewelry robbed of his scooter.


दुकान पर अकेले थे 65 वर्षीय ज्वैलर, दोनों लुटेरे मोबाइल, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी ले गएसरदारपुरा बी रोड स्थित मॉर्डन ज्वैलर्स की दुकान पर लुटेरों ने वारदात को दिया अंजामदैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 06:15 AM ISTजोधपुर. रोज की तरह गुरूवार सुबह 10:15 बजे दुकान पहुंचा, सफाई कर पूजा की, इस दौरान तिजाेरी भी खोली थी। करीब 11 बजे मास्क लगाए दाे जने आए। चांदी का भाव पूछने के बाद पायजेब लेने का कहा। मैं पायजेब निकालने के लिए दराज खोल रहा था। तभी एक जने ने रिवाॅल्वर दिखाई व दूसरे ने मुंह पर तेजी से टेप लगानी शुरू कर दी। फिर दोनों टेप व रस्सी से मेरे हाथ बांधने लगा।मुंह पर टेप होने से विरोध में आवाज तो नहीं निकली लेकिन हाथ-पैर चलाने का प्रयास किया। एक बदमाश ने हाथ पर मुंह से काट डाला। बदमाशों द्वारा मुंह पर टेप चिपकाने व हाथ-पैर बांधने से मैं बेबस हो चुका था। उन्होंने मुझे दुकान के एक कोने में धकेल कर बैठा दिया। फिर तेजी से तिजोरी में रखे 25 हजार रु. व सोने-चांदी के जेवरात साथ लाए थैले में डाल लिए।काउंटर पर रखा मेरा मोबाइल व स्कूटी की चाबी भी बदमाशों ने ले ली और भाग गए। मेरे हाथ बंधे थे, लेकिन लैंडलाइन फोन से बेटे प्रकाश व पड़ोसी कपड़े के दुकानदार किशोर चेलानी को कॉल किया। सिर्फ हूं-हूं-हूं-हूं बोल पाया। तीन-चार मिनट में पड़ाेसी दुकानदार व बेटा दुकान पहुंचे। मेरी टेप हटाई और हाथ-पैर खोले। मैं काफी घबरा गया था। मुझे पहले अस्पताल फिर घर ले जाया गया।रैकी 10 दिन से होने का संदेह1 दुकान पर सिर्फ बुजुर्ग सोनी ही बैठते थेबुजुर्ग कमल सोनी ज्वैलर्स की दुकान अकेले ही संभालते हैं। बेटा प्रकाश सोनी मुंबई में जॉब करता है, अभी जाेधपुर आया हुआ है। लॉकडाउन खुलने के बाद शुरुआत में दुकान दो-तीन घंटे ही खोलते थे। 8 जून से सुबह से देर शाम तक खुली रखते। संदेह है कि उनकी दुकान की रैकी की जा रही थी। आने-जाने के रास्तों की भी बदमाशों ने रैकी की, ताकि वारदात के बाद भागने में परेशानी ना हो।2 तीसरे लुटेरे का पहरा देने का शकलूट को दो बदमाशों ने अंजाम दिया, लेकिन एक और साथी दुकान के बाहर रहकर ध्यान रख रहा था। जाते वक्त एक बदमाश अपनी गाड़ी और बाकी दोनों बदमाश कमल सोनी का माेबाइल, स्कूटी और सीसी कैमरे की रिकाॅर्डिंग भी लेकर भागे।संदेह इस पर भी पास के दुकानदार के पास ग्राहक आया, उलझाए रखा1 सोनी की दुकान से सटे कपड़े के व्यापारी किशोर चेलानी ने बताया कि करीबन 11 बजे एक युवक दुकान पर आया। वो पहले भी दो बार आया था। 10 दिन पहले 250 रु. का टी-शर्ट लिया। चार-पांच दिन पहले फिर आया और कपड़े की रेट पूछकर चला गया। गुरुवार सुबह भी आया।इस बार जींस व टी-शर्ट लेने में आधा घंटा लगा दिया। एक टी-शर्ट व जींस के 3400 रुपए हुए। उसने दो-दो हजार के दो नोट दिए, शेष रुपए लेकर चला गया। इसके चंद सैकंड बाद ही कमल सोनी का कॉल आया। बात नहीं की तो तुरंत दौड़कर देखा। उनके मुंह व हाथ-पैर बंधे थे, लूट हो चुकी थी। उनके बेटे प्रकाश भी वहां आ गए।2 घटना से पहले एक महिला भी दुकान में आई थी। उसने भी पायजेब की रेट पूछी। कुछ मिनट में वो पायजेब लिए बगैर ही निकल गई। संदेह है कि महिला भी चंद मिनट पहले रैकी करने आई थी।रात तक नहीं लगा लुटेरों का सुरागसरदारपुरा थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि गोल बिल्डिंग के पीछे रहने वाले कमल सोनी की दुकान बी रोड पर है। अतिव्यस्ततम इलाके सरदारपुरा बी रोड स्थित मॉर्डन ज्वैलर्स की दुकान पर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।सूचना मिलते ही सरदारपुरा पुलिस व पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, डीसीपी प्रीति चंद्रा, एडीसीपी उमेश ओझा सहित अन्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज व शहर के कंट्रोल रूम में लगे फुटेज खंगालने शुरू किए, लेकिन देर शाम तक पुलिस को लुटेरों के निशान नहीं मिले।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 22:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */