is bjp and rss responsible for shooting of mahatma gandhis effigyदावाहिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने बुधवार यानी 30 जनवरी को अलीगढ़ में गांधी जी की पुण्यतिथि के मौके पर उनके एक पुतले पर खिलौने वाली बंदूक से गोली चलाई और इस दिन को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाया।हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पूजा शकुन के इस कृत्य के लिए बीजेपी पर आरोप मढ़ने शुरू कर दिए और यह तक कहा कि गांधी जी का अपमान करने वाले भारतीय जनता पार्टी से हैं।कुछ यूजर्स ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को इसका जिम्मेदार बताया।Where india goes ? Is this the freedom we are striving for . This is what bjp govt has made to our nation and to our minds. https://t.co/C4Vzg1wNFj — Dr.Abash Parida (@abash_dr) January 30, 2019वहीं, कुछ यूजर्स इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।सच क्या है? — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 30, 2019साल 2014 में, बीजेपी के सत्ता में आने के बाद हिंदू महासभा ने गांधी पर गोली चलाने वाले नाथूराम गोडसे को एक देशभक्त साबित करने की कोशिश की थी। हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर गोडसे की अर्द्धप्रतिमा लगाने का निवेदन किया था लेकिन इसे तत्कालीन उत्तर प्रदेश बीजेपी चीफ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने ठुकरा दिया था।कई बार हिंदू महासभा बीजेपी, आरएसएस दोनों का विरोध कर चुकी है।साल 2015 में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने कहा था कि भारत के युवा जो चाहते हैं मोदी उन्हें वह देने में असफल रहे।उन्होंने कहा था, ‘इस देश का युवा बेसब्री से गौरक्षा, धारा 370 और यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहता है लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।’इससे पहले हिंदू महासभा कई बार यह बयान दे चुका है कि हिंदुत्व पर आरएसएस का कॉपीराइट नहीं है।निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाले कृत्य के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताने वाले दावे निराधार हैं।
Source: Navbharat Times January 31, 2019 11:26 UTC