Budget 2019 : अपने स्मार्टफोन पर LIVE देख सकते हैं बजट 2019, ये है आसान तरीका - News Summed Up

Budget 2019 : अपने स्मार्टफोन पर LIVE देख सकते हैं बजट 2019, ये है आसान तरीका


गैजेट डेस्क। मोदी सरकार 1 फरवरी, 2018 को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी। सरकार का ये अंतरिम बजट भी होगा। 21 जनवरी को हलवा रस्म की बाद बजट की प्रिटिंग का काम शुरू हुआ था। हर बार की तरह इस बार भी बजट आम इंसान की जिंदगी से डायरेक्ट कनेक्ट रहेगा। क्या महंगा होगा और क्या सस्ता? सरकार क्या टैक्स की लिमिट बढ़ाएगी? इन सभी सवालों का जवाब कल मंत्री बजट के साथ देंगे। यदि आप घर पर नहीं हैं तब भी इस बजट को फोन पर देख सकते हैं।यहां देख सकते हैं LIVE बजट> बजट से जुड़ी सभी बातें लाइव जानने के लिए आप Dainik Bhaskar - Hindi News App का इस्तेमाल कर सकते हैं।> इस बजट को आप JioTV ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ डाटा खर्च करना है। ऐप पर आपको लोकसभा चैनल पर जाना होगा।> बजट के बारे में जानने के लिए आप http://loksabhatv.nic.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 31, 2019 11:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */