नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBA) ने नीट पीजी रिजल्ट (NEET PG Results 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थियों का रिजल्ट (NEET Result) NBA की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया गया है. बता दें कि नीट पीजी (NEET PG 2019) एंट्रेस परीक्षा 6 जनवरी को देश भर में आयोजित की गई थी. स्टूडेंट्स डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट (NEET Result 2019) चेक कर सकते हैं..इस डायरेक्ट लिंक से एक क्लिक में चेक करें रिजल्ट- NEET PG Results 2019NEET PG Result 2019 मोबाइल पर इन स्टेप्स से भी कर सकते हैं चेकस्टेप 1: मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए ब्राउजर ओपन करें. स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए NEET PG Result के लिंक पर क्लिक करें.
Source: NDTV January 31, 2019 11:18 UTC