Economic Survey: लगातार 5 सालों से नीचे आ रही है मुद्रास्फीति - News Summed Up

Economic Survey: लगातार 5 सालों से नीचे आ रही है मुद्रास्फीति


नई दिल्ली (पीटीआइ)। पिछले 5 सालों से कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड महंगाई दर में लगातार गिरावट आ रही है। गुरुवार को संसद में पेश किए गए 2018-19 के इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया कि पिछले 5 सालों के दौरान इकोनॉमी अधिक एवं परिवर्तनीय महंगाई दर की जगह ज्‍यादा स्थिर एवं कम महंगाई दर की ओर बढ़ गई है। सर्वे के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स बेस्ड महंगाई दर 3.4 फीसद पर आ गई है।सीपीआई बेस्ड मुद्रास्फीति की दर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 3.6 फीसद, 2016-17 के दौरान 4.5 फीसद, 2015-16 के दौरान 4.9 फीसद और 2014-15 के दौरान 5.9 फीसद के स्तर पर थी। सर्वे में बताया गया है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड महंगाई दर अप्रैल 2018 में 4.6 फीसद थी, जो अप्रैल 2019 में 2.9 फीसद पर आ गई।ये भी पढ़ें: बुढ़ापे का सहारा है श्रम योगी मानधन योजना, मात्र 55 रुपये के योगदान में मिलेगी हजारों की पेंशनइकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स (CFPI) पर बेस्ड फूड महंगाई दर वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान घटकर 0.1 फीसद के निम्‍न स्‍तर पर आ गई। इकोनॉमी सर्वे में बताया गया है कि होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) पर बेस्ड मंहगाई दर 2018-19 में 4.3 फीसद रही है। यह वर्ष 2016-17 के दौरान 1.7 फीसद, 2015-16 के दौरान शून्य से 3.7 फीसद नीचे और 2014-15 के दौरान 1.2 फीसद के स्तर पर थी।ये भी पढ़ें: FD में निवेश से पहले इन 5 बातों पर दें ध्यान, होगा ज्‍यादा फायदाइकोनॉमिक सर्वे के अनुसार देश में फूड महंगाई दर निम्‍न स्‍तर पर बरकरार रही है। फूड महंगाई दर अप्रैल, 2019 में 1.1 फीसद आंकी गई, जबकि यह मार्च, 2019 के दौरान 0.3 फीसद और अप्रैल 2018 के दौरान 2.8 फीसद दर्ज की गई थी। सर्वे में इस बात पर जोर दिया गया कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी छमाही के दौरान फूड महंगाई दर में भारी कमी खासतौर पर फलों, सब्जियों, दालों, उत्‍पादों, अंडे और चीनी के दामों में भारी गिरावट की वजह से मुमकिन हुई है।Posted By: Sajan Chauhan


Source: Dainik Jagran July 04, 2019 10:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */