Delhi Metro: सितंबर 2020 तक चालू हो सकता है दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन के अधूरा पार्ट - missing delhi metro’s pink line link gets new deadline - News Summed Up

Delhi Metro: सितंबर 2020 तक चालू हो सकता है दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन के अधूरा पार्ट - missing delhi metro’s pink line link gets new deadline


सांकेतिक तस्वीरदिल्ली मेट्री के ' पिंक लाइन ' का छूटा हुआ पार्ट सितंबर 2020 तक शुरू हो सकता है। त्रिलोकपुरी में जमीन न मिलने की वजह से डीएमआरसी मयूर विहार पॉकेट 1 से त्रिलोकपुरी तक का रूट नहीं बना पाई। इस वजह से अभी यह लाइन बीच से टूटी हुई है और दो भागों में है।दिल्ली हाई कोर्ट के जुलाई के ऑर्डर के मुताबिक त्रिलोकपुरी में मेट्रो से प्रभावित होने वाले लोगों को फ्लैट देने के लिए लॉटरी करवाई गई और डीएमआरसी ने टेंडर भी निकाले। डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने कहा, 'अब चीजें हमारे हाथ में हैं। लोग नई जगह पर जा रहे हैं क्योंकि उनके लिए रहने की व्यवस्था कर दी गई है।'सिंह ने कहा, 'ज्यादातर लोग पहले ही शिफ्ट कर चुके हैं। हम एक साल के अंदर ही काम पूरा कर लेंगे। हमारा टारगेट सितंबर 2020 तक का है।' उन्होंने दावा किया कि अगले साल के सितंबर तक पिंक लाइन भी सिंगल कॉरिडोर में चलेगी।59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक है जो कि डीएमआरसी का महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट रहा है। डीएमआरसी ने हाल ही में 255 मीटर के ब्रिज को बनाने के लिए टेंडर निकाले हैं। इसको बनाने की लागत लगभग 15.62 करोड़ रुपये है।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */