खास बातें लड़की के परिजनों ने की पिटाई गांववालों ने भी लड़कों को पीटा पुलिस ने दर्ज किया आरोपियों के खिलाफ मामला12वीं के एक छात्र की गांव वालों ने सिर्फ इस लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि वह घर पर एक लड़की के साथ मिला था. इसी दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और गांव वालों के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस की जांच में पता चला है कि लड़का और लड़की पहले भी कई बार मिल चुके थे और इसकी जानकारी लड़की के घर वालों को भी थी. पुलिस के अनुसार लड़की के घर वालों ने पहले भी लड़के के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिजनों समेत कुछ गांववालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Source: NDTV October 20, 2019 04:30 UTC