पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की फोटो लेने पर दो से पूछताछ, छानबीन में जुटी महाराष्ट्र एटीएस - News Summed Up

पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की फोटो लेने पर दो से पूछताछ, छानबीन में जुटी महाराष्ट्र एटीएस


नागपुर, प्रेट्र। महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की फोटो लेने पर दो लोगों से पूछताछ की है। आरोपियों ने नागपुर एयरपोर्ट पर पीएम के हेलीकॉप्टर की फोटो ली थी। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एक व्यक्ति के मोबाइल फोन में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की फोटो मिली थी। प्रधानमंत्री मोदी पिछले शनिवार को नागपुर एयरपोर्ट परिसर में बने हेलीपैड से महाराष्ट्र के भंडारा के लिए गए थे। उन्हें सकोली में रैली को संबोधित करना था।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दो लोगों से पूछताछ किए जाने की पुष्टि की। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 'बांटो और राज करो' की राजनीति अब अतीत का हिस्सा हो चुकी है। देश के लोगों ने साल 2014 में इसका ट्रेलर दिखा दिया था और इस बार पूरी फिल्म दिखाएगी। उन्‍होंने कहा था कि देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर मौजूदा सरकार जितना ध्यान दे रही है, उतना तो पहले कभी नहीं दिया गया।Posted By: Krishna Bihari Singhअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 20, 2019 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */