जूही चावला ने अबराम को पानी पीते देखा तो आया गुस्सा, बोलीं- शाहरुख खान के कान खींचने... - News Summed Up

जूही चावला ने अबराम को पानी पीते देखा तो आया गुस्सा, बोलीं- शाहरुख खान के कान खींचने...


खास बातें जूही चावला को आया गुस्सा अबराम का पानी पीना बना गुस्से की वजह शाहरुख खान के कान खींचने को हो गईं तैयारजूही चावला (Juhi Chawla) का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में जूही चावला ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के कान खींचने की बात तक कह डाली है. जूही चावला के इस ट्वीट की वजह कोई और नहीं बल्कि अबराम (AbRam) हैं. जी हां, शाहरुख खान के बेटे अबराम को पानी पीते देख जूही चावला को ऐसा गुस्सा आया कि उन्होंने पापा शाहरुख खान के कान खींचने तक का मन बना लिया. जूही चावला ने भी इस ट्वीट में प्लास्टिक के बहिष्कार की बात ही कही है.


Source: NDTV October 20, 2019 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */