Bihar Amin Result 2020: बिहार अमीन परीक्षा का परिणाम जारी, lrc.bih.nic.in पर करें चेक - News Summed Up

Bihar Amin Result 2020: बिहार अमीन परीक्षा का परिणाम जारी, lrc.bih.nic.in पर करें चेक


Bihar Amin Result 2020: बिहार अमीन परीक्षा का परिणाम जारी, lrc.bih.nic.in पर करें चेकनई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Bihar Amin Result 2020: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के अधीन भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने 19 फरवरी 2020 को विशेष सर्वेक्षण अमीन के कुल 4950 पदों के परिणाम जारी कर दिये हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, lrc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इससे पूर्व विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए परिणामों की घोषणा की थी।ऐसे करें बिहार अमीन परीक्षा 2020 परिणाम चेक• सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, lrc.bih.nic.in पर विजिट करें।• होम पेज पर दिये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।• एक नये पेज खुलेगा जहां विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के नाम और अप्लीकेशन आईडी की लिस्ट दी गयी है। अपने सम्बन्धित श्रेणी के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करें।• फिर एक नया पेज पीडीएफ फॉर्म में खुलेगा। लिस्ट में अपना चेक कर सकते हैं।• रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी भविष्य की जरूरतों के लिए सेव कर लें।बिहार अमीन परीक्षा 2020 रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंकऑफिशियल वेबसाइट लिंकPosted By: Rishi Sonwalडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 20, 2020 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */