मोटेरा स्टेडियम में खेलने को बेताब हैं रोहित शर्मा और हरभजन सिंह, ट्विटर पर लिखी दिल की बातनई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेलने के लिए बेताब हैं। उन्होंने बीसीसीआइ के ट्विटर हैंडल पर साझा की गई स्टेडियम की तस्वीर को रिट्वीट करते हुए इस बात का इजहार किया है। रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि हरभजन सिंह भी इस स्टेडियम में खेलने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।बीसीसीआइ ने ट्विटर पर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का एरियल व्यू साझा किया था। अहमदाबाद में बने इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता एक लाख 10 हजार है। बीसीसीआइ ने भी इस बात की पुष्टि की है। उधर, रोहित शर्मा ने इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लिखा है, "बेहद शानदार दिख रहे इस स्टेडियम के बारे में बहुत कुछ सुना है। यहां खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक ट्वीट किया है। बीसीसीआइ के फोटो को रिट्वीट करते हुए 39 साल के भज्जी ने लिखा है, "इस खूबसूरत मैदान में एक और टेस्ट खेलना पसंद करूंगा। जय शाह (बीसीसीआइ के महासचिव) बधाई हो।" बता दें कि हरभजन सिंह ने 2016 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था।Would love to play another test in this beautiful ground 😍😍😍congratulations @JayShah https://t.co/WiPuDPNOTl" rel="nofollow — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) 19 February 2020बता दें कि भारत की वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे पर पांचवें टी-20 मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि, अब वे चोट से उबर रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में लौट सकते हैं। इसके बाद वे मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल 2020 खेलते नज़र आएंगे।Posted By: Vikash Gaurडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran February 20, 2020 04:18 UTC