कमल हासन की मूवी 'इंडियन 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत - News Summed Up

कमल हासन की मूवी 'इंडियन 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत


कमल हासन की मूवी 'इंडियन 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौतनई दिल्ली, जेएनएन। साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत हो गई है। वहीं, 10 लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा चेन्नई में फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बुधवार देर रात को हुआ। हादसा उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन गिर गई। इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इस खबर के आने के बाद से सभी सदमे में हैं।#UPDATE Chennai: Madhu (Personal Assistant to Director Shankar), Krishna (Assistant Director) and a staffer Chandran, have lost their lives in the incident. Visuals from EVP Film City in Poonamallee, where the incident took place. pic.twitter.com/C2l3YsLk8E — ANI (@ANI) February 20, 2020न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे में मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) की मौत हो गई है। आपको बता दें कि हादसा ईवीपी फिल्म सिटी के नजदीक हुआ है। हादसे को लेकर कमल हासन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है।எத்தனையோ விபத்துக்களை சந்தித்து, கடந்திருந்தாலும் இன்றைய விபத்து மிகக் கொடூரமானது. மூன்று சகாக்களை இழந்து நிற்கிறேன்.எனது வலியை விட அவர்களை இழந்த குடும்பத்தினரின் துயரம் பன்மடங்கு இருக்கும். pic.twitter.com/62Ux5Bav53 — Shabbir Ahmed (@Ahmedshabbir20) February 19, 2020गौरतलब है कि कमल हासन इन दिनों एस शंकर द्वारा निर्देशित 'इंडियन 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में वह 90 साल के शख्स के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म हिट फिल्म 'इंडियन' के सीक्वल है। बात दें कि 'इंडियन 2' भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म होगी और इसमें भ्रष्टाचार से लड़ते दिखाया जाएगा। फिल्म में म्यूजिक अनिरूध रविचंद्र देंगे।Posted By: Priti Kushwahaडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 20, 2020 04:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */