मोदी सरकार ने किया साफ - राज्यों को हर हाल में लागू करना होगा नागरिकता कानूनकोच्चि, पीटीआइ। नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। कई गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि वे इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करेंगे। इसी बीच केंद्र ने सोमवार को साफ कहा कि राज्यों को इस कानून को हर हाल में लागू करना होगा, जो संसद से पारित हुआ है।सीएए पर केंद्र कि ओर से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संविधान के तहत, उन्हें (राज्यों को) इसे (सीएए) लागू करना होगा। यह बयान विभिन्न राजनीतिक दलों और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा बुलाई गई बैठक के एक दिन बाद आया है। इस दौरान इस कानून के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया।संविधान के तहत इस कानून को लागू करना ही होगापश्चिम बंगाल की ममता सरकार और केरल की पिनराई विजयन सरकार समेत कई गैर-भाजपा शासित राज्यों ने कहा है कि वे इस कानून को लागू नहीं करेंगे। इसे लेकर मेघवाल ने कहा कि कोई भी राज्य हो उसे संविधान के तहत इस कानून को लागू करना ही होगा। यह कानून संसद में बना है। राज्यों को इसे पालन करना होगा। यह राष्ट्रीय हित में है।चिंता करने की कोई बात नहींकानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हउए मेघवाल ने कहा कि सीएए को अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया है। धार्मिक उत्पीड़न की वजह से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए अल्पसंख्यकों को इससे नागरिकता मिलेगी। मुस्लिम नागरिकों को चिंता करने की कोई बात नहीं है।1 जनवरी को कोच्चि में सीएए के खिलाफ रैली1 जनवरी को कोच्चि में मुस्लिम संगठनों द्वारा बुलाई गई सीएए के खिलाफ रैली को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं केरल ही नहीं बल्कि पूरे देश के मुस्लिम समुदाय को बताना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है।' कांग्रेस पर सीएए के खिलाफ गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए मेघवाल ने कहा कि यह देश के लिए अच्छा नहीं है।यह भी पढ़ें : कांग्रेस शरणार्थियों को शरण देने के पक्ष में, एनआरसी पर रुख स्पष्ट करे सरकार : पवन खेड़ाPosted By: Taniskडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 30, 2019 09:45 UTC