मुख्यालय से जांच के आदेश रेलकर्मियों की लापरवाही से हजारों लीटर पानी रेल ट्रैक पर बहा; मचा हड़कंपDainik Bhaskar Oct 10, 2019, 10:01 AM ISTमुजफ्फरपुर. रक्सौल से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक करीब 140 किलोमीटर तक बोगी का दरवाजा खुला रह गया और मालगाड़ी यहां पहुंच गई। यहां बोगी का दरवाजा पानी की पाइप से टकरा गया जिससे हजारों लीटर पानी ट्रैक पर बह कर बड़ा हादसा होने से टल गया। जंक्शन पर पाइप से पानी बहने के बाद उसे बंद किया गया।इस घटना से मंगलवार को रेलवे में हड़कंप मच गया। मुख्यालय ने जांच का आदेश दिया है। बताया गया कि रक्सौल से खुलने के समय ही कर्मियों की लापरवाही से दरवाजा खुला रह गया। रास्ते में कई स्टेशनों को पार करते हुए मालगाड़ी जंक्शन पहुंच गई। लेकिन, किसी अधिकारी-कर्मचारी की नजर नहीं गई। नतीजतन उसे 2 नंबर लाइन से थ्रो पासिंग दिया गया था। मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरते समय उसका दरवाजा पानी की पाइप से टकरा गया।जोरदार आवाज के साथ पाइप टूट गई। तब लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी। उसके बाद पानी की सप्लाई बंद कर दी गई। वहीं, बोगी के इस खुले दरवाजे को बंद कर मालगाड़ी को रवाना किया गया। उधर, पाइप से गाड़ी के टकराने की आवाज पर जंक्शन पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, शीघ्र ही स्थिति संभाल ली गई।
Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 04:30 UTC