Dainik Bhaskar Oct 10, 2019, 10:00 AM ISTमुंबई. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अनिल अंबानी के बेटों अनमोल और अंशुल को डायरेक्टर नियुक्त किया है। कंपनी ने बताया कि दोनों की नियुक्ति बुधवार से प्रभावी हो गई। कंपनी की अगली एजीएम तक दोनों अतिरिक्त निदेशक के तौर पर जिम्मेदारियां संभालेंगे। अनिल अंबानी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन और प्रमोटर हैं।अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल (27) ने ब्रिटेन के वारविक बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। वे अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) की दूसरी कंपनी रिलायंस कैपिटल में पहले से एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। अगस्त 2016 में वे कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए थे। तब से फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस देख रहे हैं।अंशुल अंबानी (24) इसी साल जनवरी में एडीएजी ग्रुप से जुड़े थे। वे रिलायंस इन्फ्रा के सभी ऑपरेशंस में शामिल हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है।
Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 04:26 UTC