आमजन को जागरूक करने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की पहलदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 05:24 AM ISTबूंदी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल रेडियो चैनल नौबतबाजा शुरू किया गया है, जिसके जरिए स्वास्थ्य सेवाओं व कार्यक्रमों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।आमजन यहां पर कई तरह से स्वास्थ्य संदेश प्राप्त कर ना केवल खुद जागरूक होंगे, बल्कि दूसरे लोगों को भी जागरूक कर सकेंगे। विभाग के एसीएस रोहितकुमारसिंह ने लोगों से इस चैनल से जुड़ने की अपील की है। सीएमएचओ डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारियां आमजन में प्रसारित करने के उद्देश्य से यूएनएफपीए द्वारा मोबाइल रेडियो चैनल नौबतबाजा शुरू किया गया है। इस चैनल के जरिए कोई भी अपने मोबाइल से नंबर 7733959595 पर डायल कर सकता है। इस नंबर पर कॉल जाने के बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा और दूसरे नंबर से वापस कॉल आएगी। इस कॉल के जरिए स्वास्थ्य संदेश मनोरंजन के साथ रोचक तरीके से सुनाए जाएंगे। डॉ. मीणा ने बताया कि लोग स्वास्थ्य विभाग बूंदी के फेसबुक पेज आईईसी बूंदी को भी लाइक, फॉलो कर सकते हैं। जहां कोरोना संबंधी ताजा अपडेट के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।सरकारी दफ्तरों में दिलाई कोविड-19 जागरुकता की शपथविशेष जागरुकता अभियान के तीसरे दिन सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम-बचाव के लिए शपथ दिलाई गई। मंगलवार को जिले के सरकारी कार्यालयों में कोरोना वाॅरियर्स शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट में एडीएम एयू खान, एसडीएम कमलकुमार मीणा के सानिध्य में कलेक्ट्रेट की शाखाओं के कर्मचारियों ने शपथ ली। इसी तरह सामाजिक न्याय विभाग, लीड बैंक, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम, महिला बाल विकास और दूसरे कार्यालयों में शपथ दिलाई गई। जिले के सभी एसडीएम व बीडीओ कार्यालयों में भी शपथ दिलाई गई।हस्ताक्षर अभियान आजविशेष जागरूकता अभियान के तहत जागरुकता गतिविधियों की कड़ी में बुधवार को स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र सहित स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 23:48 UTC